मध्य प्रदेश के सीधी से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक भाजपा विधायक का प्रतिनिधि रहा शख्स एक दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति पर पेशाब करता हुआ पाया गया। वह शराब के नशे में था और किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया और लोग आरोपी के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि अब आरोपी प्रवेश शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में है।

आरोपी प्रवेश शुक्ला का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रवेश शुक्ला का वीडियो वायरल हुआ तो गिरफ्तारी की मांग होने लगी। शख्स को गिरफ्तार भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी उसे लेकर जा रहे हैं। इस घटना को लेकर कवि कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

कुमार विश्वास ने कही ये बात

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “जाति-धन-शक्ति और राजनैतिक-रसूख़ आधारित इस अहंकार ने केवल इस मनुष्य पर नहीं अपितु हमारी पचहत्तर वर्षीय तथाकथित समतामूलक समाज की सरकारी-नुमाइश पर पेशाब किया है। एक लोकतांत्रिक व सभ्य समाज के नाते अगर हम ऐसी प्रवृत्तियों पर शर्मिंदा व चिंतित नहीं होते हैं तो हम भी बीमार हैं।”

भाजपा विधायक ने दी सफाई

वहीं भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का कहना है, “सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति को मेरा प्रतिनिधि बताया जा रहा है वह व्यक्ति न ही भाजपा का कोई पदाधिकारी है और न ही मेरा विधायक प्रतिनिधि है। उस व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है।”

वहीं सीधी पुलिस ने कहा, “सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो जिसमे एक व्यक्ति सिगरेट पीते हुये सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है, को गंभीरता से लेते हुये वीडियो को तस्दीक कर आरोपी प्रवेश शुक्ला निवासी कुबरी के विरुद्ध भा. द. वि. एवं एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। एनएसए की कार्यवाही की जा रही है।” बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया था.