उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर आम ट्विटर यूजर तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच कवि कुमार विश्वास ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
कुमार विश्वास का ट्वीट : कवि ने यूपी डिप्टी सीएम को बधाई देते हुए लिखा कि जमीनी कार्यकर्ता व सरलमना मृदुभाषी बंधु केशव प्रसाद मौर्य को जन्मदिन पर आकाश भर शुभकामनाएं। दो पीढ़ियों से चला रहा हमारा स्नेहिल संबंध अनवरत सरस रहे। मेरे राघवेंद्र राम व मां भारती आपको अपनी अहर्निश सेवा का सतत अवसर प्रदान करते रहें।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : कुमार विश्वास द्वारा किए गए ट्वीट पर उस सोशल मीडिया यूजर्स केशव प्रसाद मौर्य को बधाई देने लगे तो वहीं कुछ लोगों ने कुमार विश्वास से बीजेपी में जाने के बारे में पूछने लगे? इसी क्रम में एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘वो सिर झुकाने वाली कौन सी लाइन है। याद नहीं आ रही इस ट्वीट को देख कर।’
प्रणव कौशिक नाम के एक यूजर ने मीम शेयर कर लिखा, ‘ हम को ज्वाइन कर लो।’ सुशील शर्मा नाम के एक युवक द्वारा लिखा गया, ‘ कविवर अभिलंब भाजपा को आलिंगन करें, आप का राजनीतिक पद प्राप्ति संघर्ष पराकाष्ठा आलिंगन कर चुका है। जनता खेल समझ चुकी है, जिस हिसाब से आप लोग भाजपा से जुड़े हैं, पता चले आपके लिए बाद में कोई पद ही ना बचे।’
सास्वत पांडे नाम के एक यूजर लिखते हैं कि योगी जी देख रहे हैं कौन-कौन मौर्य के करीब आ रहा है। @assuminati नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि सर ऑफिसियल अनाउंसमेंट कब कर रहे हो? अमित कुमार लिखते हैं – जमीनी हकीकत जानते तो आप ऐसे गुड गाना करते या हो सकता है सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हो। आशीष मिश्रा नाम के एक यूजर 12 कमेंट किया गया कि या तो आप केशव प्रसाद मौर्य को जानते नहीं हैं या सच बोलने की हिम्मत नहीं है।