कश्मीर पर पहले भारत और फिर दुनिया से मुंह की खाए पाकिस्तान की बौखलाहट देखने लायक है। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के मंत्री एक के बाद एक ऐसी हरकतें कर रहे हैं जो मजाक का विषय बन जा रही हैं। अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान शेख राशिद के बाद खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान का एक वीडियो सामने आया है। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने यह वीडियो शेयर किया है। नायला का दिया यह कैप्शन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

क्या है कैप्शन मेंः इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, ‘खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री डीजे वाले बाबू से प्रार्थना कर रहे हैं कि इंडिया का बाजा बजा दे।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि महमूद खान कुछ लोगों के साथ खड़े हैं, वो कह रहे हैं, ‘अल्लाह हमपे रहम करे’, इसके बाद पास खड़े लोग कहते हैं, ‘आमीन’, फिर कहते हैं इंडिया का बाजा बजा दे। इस वीडियो पर जो कमेंट्स आए उन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

National Hindi Khabar, 31 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

लोगों ने किए ऐसे कमेंटः नायला इनायत को जवाब देते हुए लोगों ने कहा, ‘आ जाओ जी, बैंड-बाजा लेकर अपने, यहां भी शादियां शुरू होने वाली हैं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘एक ही देश में इतने सारे जोकर्स कैसे हो सकते हैं, उनका सभी देशों में बराबर बंटवारा होना चाहिए।’ कुछ ट्विटर यूजर्स ने पूरे पाकिस्तान को ही कॉमेडियन करार दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद, प्रधानमंत्री इमरान खान और कई नेता अपने बयानों और हरकतों के चलते ट्रोल हो चुके हैं। कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के बड़े फैसले के बाद पाकिस्तान में हर दिन नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं।