Doctors Hostel Viral Video: कोटा के रेजिडेंट डॉक्टर्स होस्टल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। होस्टल के बाथरूम में अचानक एक विशाल कोबरा दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर्स और स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक केचर ने कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बाथरूम में कोबरा देखकर मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर्स होस्टल के बाथरूम में डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी के बाद आराम कर रहे थे, तभी अचानक वहां बाथरूम में एक कोबरा दिखाई दिया। कोबरा को देखकर डॉक्टर्स डर के मारे तुरंत बाहर निकल आए और प्रशासन को इसकी सूचना दी।सूचना पाकर पेशेवर स्नेक केचर मौके पर पहुंचे और कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानी से कोबरा को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। घटना का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है में दिखाया गया है कि सांप बिल्कुल कामोड के पास फन फैलाए बैठा हुआ है। इससे पहले वो कामोड के अंदर ही मौजूद था, जेट स्प्रे की मदद से उसे बाहर निकाला गया था। सांप की लंबाई पांच फीट बताई जा रही है।
यहां देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो –
काले रंग के विशालकाय कोबरा के रेस्क्यू का पूरा वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई, मैं होता तो होस्टल छोड़कर सीधा घर भाग जाता।” दूसरे ने मजाक में कहा, “कोबरा भी शायद मेडिकल पढ़ना चाहता होगा।”
कोबरा मिलने के बढ़ते मामले
गौरतलब है कि गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर कोबरा और अन्य सांप शहरों में निकल आते हैं। ऐसे मामलों में लोगों को घबराने की बजाय तुरंत प्रशासन या स्नेक केचर को सूचना देनी चाहिए। बीते दिनों देहरादून में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां के एक गांव में लोग तब सन्न रह गए थे जब घर की बाउंड्री पर लगे झाड़ियों में से विशालकाय कोबरा निकल आया था। काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर लिया गया था। खतरनाक रेस्क्यू का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था।