कोलकाता रेप मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले में सीबाआई जांच कर रही है, हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। घटना के बाद से विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं। मामले को लेकर बीजेपी और टीएमएसी के बीच तानातनी जारी है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो को लेकर अब विवाद शुरू हो चुका है। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह वीडियो उस जगह का है, जहां मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला डांसर नजर आ रही है, जो डांस कर रही है। बैकग्राउंड में प्रदर्शन स्थल नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद टीएमसी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है। इस राजनीतिक जंग में दोनों पार्टियों के नेता इस वीडियो को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। मामला अब गर्माता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल, एक तरफ कोलकाता रेप और मर्डर को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रदर्शन वाली जगह से इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद गर्म हो गया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह वीडियो बेजीपी के विरोध प्रदर्शन वाली जगह का है तो वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि उनका इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है। टीएमसी का कहना है कि बीजीपी इस वीडियो के जरिए प्रदर्शन को कमजोर करना चाहती है।
बीजेपी का कहना है कि यह टीएमसी का प्रोपेगेंडा है। टीएमसी ने ऐसा ममता सरकार के खिलाफ हो रहे बीजेपी के प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए किया। वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने अपने एक्स हैंडल पर यह इस वीडियो को शेयर किया और आरोप लगाया कि यह बीजेपी के आयोजित विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की महिलाओं सम्मान की सोच है? उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी ने राजनीतिक एजेंडे के लिए विरोध प्रदर्शन का हाईजैक किया है, उन्हें पीड़िता या किसी महिला की कोई चिंता नहीं है।
जानिए बीजेपी ने क्या जवाब दिया?
मामले में बीजेपी ने टीएमसी के आरोपों का जवाब दिया। बीजेपी ने कहा कि ऐसा तब होता है जब ममता बनर्जी ऐसे लोगों का राज्यसभी में भेजती हैं जो बंगाली पढ़ नहीं सकते। बीजेपी ने दावा किया है कि वीडियो के बैकग्राउंड में पूजा पंडाल दिख रहा है, इससे बीजेपी का कुछ लेना-देना नहीं है। बीजेपी ने साकेत गोखले पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे वीडियो वायरल करना पीड़िता का अपमान करना है। यह का ‘टीएमसी टूलकिट’ है।