Kolkata Model Hemoshree Bhadra Video Viral: इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक हिंदू युवती मुस्लिम लड़के से शादी करने की बात कह रही है। होमोश्रि भद्रा नाम की युवती जो खुद को हिंदू ब्राह्मण बता रही हैं कहती हैं कि उन्हें इस्लाम में एक मर्द की चार शादी करने वाली व्यवस्था बहुत अच्छी लगती है और यही कारण है कि वो भविष्य में एक मुस्लिम लड़के से शादी करना का विचार बना रही है।

हेमोश्री भद्रा ने कही ये बातें

वीडियो में होमोश्रि भद्रा ये कहते सुनाई दे रही हैं कि उन्हें मुस्लिम लड़कों के चार शादी करने से कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें ये सिस्टम काफी अच्छा लगता है। लोग भले ही इस बात की आलोचना करते हैं, लेकिन बतौर लड़की उन्हें ये व्यवस्था पसंद है।

होमोश्रि भद्रा के इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और कैपशन में होमोश्रि के लिए मिस कोलकाता 2016 जैसे टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। होमोश्रि की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को खंलालने पर भी इस बात की पुष्टि होती है। उन्होंने अपनी बायो में ‘मिस कोलकाता 2016’ लिख रखा था। हालांकि, अब उन्होंने इसे हटा लिया है।

जब हमने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये बात बिल्कुल झूठी है। मिस कोलकाता 2016 का खिताब राजकन्या बरुआ को मिला था। मिस इंडिया कॉन्टेस्ट का आयोजन करने वाले फेमिना मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट पर इससे संबंधित स्पष्ट जानकारी है।

गौरतलब है कि होमोश्रि भद्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। बीते दिनों वो बिकिनी में व्लॉगिंग करने को लेकर विवादों में आ गई थीं। उनके व्लॉगिंग का वीडियो खूब वायरल हुआ था। अपने वीडियो में वो पुरुषों से ये पूछते दिख रही थीं कि क्या उन लोगों को उन्हें ऐसे कपड़ों में देखकर कोई दिक्कत हो रही है? साथ ही वो ये भी पूछती दिख रही थीं कि अगर मैं ऐसा कर पा रही हूं तो क्या आपको लगता है कि लड़कियां सेफ हैं? पढ़ें पूरी खबर…