Kolkata Local Train Theft: कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली ‘लोकल ट्रेन’ अपनी भीड़ और शोर के लिए जानी जाती है, लेकिन इसी भीड़ का फायदा उठाकर अक्सर ‘स्मार्ट चोर’ यात्रियों का सामान पार कर देते हैं। हालांकि, हाल ही में एक वायरल वीडियो (Viral Video) ने साबित कर दिया कि अगर यात्री सतर्क हों, तो अपराधी की एक नहीं चलेगी। ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री यानी ‘अंकल जी’ ने अपनी बहादुरी से एक शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

बड़ी सफाई से मोबाइल फोन निकाल लिया

घटना उस वक्त की है जब कोलकाता लोकल ट्रेन खचाखच भरी हुई थी। एक शातिर चोर ने एक महिला यात्री गेट पर खड़ी थी के पॉकेट से बड़ी सफाई से मोबाइल फोन निकाल लिया। उसे लगा कि भीड़ में किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन पास में ही खड़े एक बुजुर्ग यात्री की पैनी नजरें उस पर टिकी थीं।

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला फोन निकाले जाने के बाद अपना फोन ढूंढने लगती है। इस बीच जैसे ही चोर ने फोन छिपाने की कोशिश की, अंकल जी ने लड़की को बता दिया कि उसी शख्स ने फोन चोरी की है। ट्रेन में हड़कंप मच गया, लेकिन बुजुर्ग ने तब तक उसे नहीं छोड़ा जब तक उसने मोबाइल वापस नहीं कर दिया।

New Year Party Viral Video: जश्न में डूबे माता-पिता की लापरवाही पड़ी भारी, बच्ची की इस हरकत ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

इस पूरी घटना का वीडियो किसी सह-यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। नेटिजन्स अंकल जी की फुर्ती और उनके साहस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा : “आज के दौर में जब लोग दूसरों को परेशानी में देखकर आंखें मूंद लेते हैं, अंकल जी ने महिला की मदद करके मिसाल पेश की है।” दूसरे यूजर का कहना था: “अपराधियों में ऐसा ही खौफ होना चाहिए।”

‘बचा लाया हूं तुम्हें, अब आराम से रहो…’, कोबरा से बातचीत करता दिखा शख्स, फन हिलाते दिखे नागराज

गौरतलब है कि कोलकाता लोकल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर एक सबक भी है। जीआरपी (GRP) अक्सर यात्रियों को भीड़भाड़ वाले गेट पर खड़े होने और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के दौरान सतर्क रहने की सलाह देती है। इस मामले में भी अगर बुजुर्ग यात्री सतर्क नहीं होते, तो चोर आसानी से अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो सकता था।