प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2023 की सुबह इंटरनेशनल एग्जीबिशन कंवेशन सेंटर (IECC Complex) का ड्रोन से उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ‘भारत मंडपम’ में स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए। हालांकि इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर कुछ लोग पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।
ड्रोन उड़ाते दिखे थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ड्रोन के जरिये इस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में ड्रोन उड़ रहा है और पीएम मोदी के हाथ में एक रिमोट है। हवा में उड़ते ड्रोन से एक बैनर निकलता है, जिसमें लिखा है ‘भारत मंडपम’। इसके बाद पीएम मोदी ने रिमोट को किसी और को दिया लेकिन ड्रोन हवा में आसानी से उड़ रहा था।
क्यों उठ रहा सवाल?
इस वीडियो को शेयर कर कुछ लोग कह रहे हैं कि ड्रोन पीएम मोदी नहीं उड़ा रहे थे बल्कि वह सिर्फ रिमोट हाथ में लेकर दिखावा कर रहे थे। ड्रोन को पास में खड़ा एक दूसरा शख्स ऑपरेट कर रहा था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तमाम लोगों ने टिप्पणी की है।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, ‘ड्रोन भी कोई और उड़ा रहा है क्या? गजब गोलीबाज़ है भाई!’ इस पर जवाब देते हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा, ‘अरे ये तो बड़ी छोटी चीज है सुप्रिया जी। पिछले वाले तो पीएम को भी कोई और उड़ाता था।’ पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘ड्रोन न हुआ, टेलीप्रॉम्पटर हो गया! रिमोट हाथ में,उड़ा कोई और रहा।’
अजित अंजूम ने लिखा, ‘ड्रोन उड़ा कौन रहा है? इन दो तस्वीरों को देखकर अब मैं भी थोड़ा कन्फ़्यूज हो गया हूं।’ कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया, ‘अंध भक्तों के लिए एक और प्रसन्नता का क्षण। रिमोट छोड़ देने के बाद भी जादू से उड़ता रहा ड्रोन। जादूगर और कोई नहीं दाहिनी तरफ़ खड़ा एक कर्मचारी। 300 रुपये दिन की दिहाड़ी पर आया था साहब का ड्रोन उड़ाने। भक्तों की हो गयी वाह भाई वाह।”
हालंकि कुछ लोगों का दावा है कि ड्रोन पीएम मोदी नहीं उड़ा रहे थे बल्कि पीएम मोदी के हाथ में जो रिमोट है, वह ड्रोन में लगे बैनर के लिए था। हालांकि वीडियो को शेयर कर विपक्ष के तमाम नेताओं और आम लोगों ने पीएम मोदी के ड्रोन उड़ाने पर सवाल उठाया हैं।