कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी की अफवाह ने उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को बेहद परेशान किया है। प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने साले की शादी से जुड़ी खबरों को फर्जी बताया। साथ ही अपील की कि लोग उन्हें इस बात को लेकर बधाई संदेश भेजना बंद करें। वॉड्रा की इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि राहुल की शादी हाल-फिलहाल में तो नहीं हो रही है।
वाड्रा ने इसी क्रम में बुधवार (छह जून) को एक ट्वीट किया, जिसमें कुछ तस्वीरें थीं। ये राहुल-अदिति की शादी से जुड़ी शादी की अफवाहों के स्क्रीनशॉट्स थे, जिनमें दोनों की एक साथ तस्वीर भी थी। कांग्रेस अध्यक्ष के जीजा ने इसी पर कैप्शन दिया, “कृपया ये सब बंद कीजिए।”
Please stoppic.twitter.com/lnCMUUqRdg
— Robert Vadra (@irobertvadra) June 6, 2018
पेशे से कारोबारी वाड्रा ने इसी के साथ बताया कि वे लोग गुप्त या गैरकानूनी तरीके नहीं अपनाते हैं। राहुल जब भी शादी को लेकर फैसला लेंगे, उसके सार्वजनिक करने में हमें बड़ा गर्व और खुशी होगी।
साल की शुरुआत में एक न्यूज साइट पर कांग्रेस अध्यक्ष के शादी करने को लेकर खबर सामने आई थी। दावा किया गया था कि राहुल दांपत्य जीवन में जल्द ही कदम रखेंगे। फेसबुक, टि्वटर और वॉट्सऐप सरीखे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी इसके बाद राहुल की शादी को लेकर काफी बातें कहीं गईं। लड़की का फोटो भी सामने लाया गया। दावा किया गया था कि रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह के साथ राहुल पवित्र बंधन में बंधेंगे। मगर सच्चाई तस्वीरों से बिल्कुल अलग थी।

अदिति ने भी तब उस तस्वीर को लेकर की गई खबरों व दावों का सिरे से खंडन किया था, जिनमें उनकी व राहुल की शादी की योजना की बात सामने आई थी। उन्होंने साफ किया था, “मैं इन अफवाहों से हैरत में हूं। राहुल जी मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं। निवेदन है कि शादी से जुड़ी अफवाह पर ध्यान न दें।”