KL Rahul Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul and Athiya Shetty) की शादी हो चुकी है। ससुर बने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने इसकी पुष्टि की और ख़ुशी जाहिर की है। मीडिया के सामने मिठाई लेकर आये सुनील शेट्टी ने कहा कि फेरे हो चुके हैं और अब ऑफिसियली अब मैं ससुर बन चुका हूं। सोशल मीडिया पर अथिया और केएल राहुल की शादी की खबर सामने आने के बाद लोग बधाईयां देने लगे तो वहीं खूब मीम्स भी वायरल होने लगे। शादी के बाद ट्विटर पर KLRahulAthiyaShettyWedding ट्रेंड होने लगा!

शादी में शामिल हुए बेहद करीबी लोग

अथिया और केएल राहुल की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई। जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे के बाद बारात पहुंची और 4 बजे के बाद शादी के फेरे लिए गए। इस शादी में दोनों ही तरफ से बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और क्रिकेटर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के इस शादी में शामिल होने की जानकारी सामने आई है।

‘अब मैं आधिकारिक रूप से ससुर बन गया’

हालांकि पहले से ही अथिया और केएल राहुल (Athiya Shetty And KL Rahul) की शादी की खबरें सामने आने लगी थीं लेकिन कोई इसे स्वीकार नहीं कर रहा था। खुद अथिया ने इस खबर को मजाक में लेते हुए कहा था कि मुझे भी इस शादी में बुला लेना। शादी संपन्न हो जाने के बाद सुनील शेट्टी ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि सबकुछ ठीक तरीके से हो गया, आधिकारिक रूप से मैं अब ससुर बन गया हूं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ऐसे मीम्स

कब होगा रिसेप्शन?

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के बाद सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत की। शादी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कब रिसेप्शन होगा. यहां पढ़े पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेत्रियों से शादी करने वालों में अब केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है। इससे पहले युवराज सिंह, जहीर खान, विराट कोहली, हरभजन सिंह, मंसूर अली खान पटौदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ियों ने भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से शादी की है।