KL Rahul Athiya Shetty Got Married, Know Their Reception Date: भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अब पति पत्नी (Husband Wife) हैं और सुनील शेट्टी ससुर बन चुके हैं। बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला स्थित बंगले पर दोनों ने 7 फेरे लिए। सुनील शेट्टी ने बेटे अहान शेट्टी के साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी होने की जानकारी दी।
साथ ही बताया कि रिसेप्शन अभी हाल में नहीं होगा, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के बाद होगा। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बताया कि शादी (Marriage) में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए। हालांकि, कपल के रिसेप्शन (Reception) में करीब 3000 लोगों के शामिल होने की खबरें आ रही हैं।
बॉलीवुड (Bollywood) में प्यार से ‘अन्ना’ पुकारे जाने वाले सुनील शेट्टी ने शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह बहुत खुश हैं। सुनील शेट्टी ने कहा, ‘शादी का कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। यह बहुत छोटा था, केवल करीबी परिवार के साथ, लेकिन सब कुछ अच्छे से हुआ। शादी हो गई है तो अब आधिकारिक तौर पर ससुर बन गया हूं।’
जब एक रिपोर्टर ने उनसे उनकी नई भूमिका के बारे में पूछा तो सुनील शेट्टी ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि मेरे लिए मेरा बेटा घर आया है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक पिता हूं और इन लॉ (In Law’s) की पेचीदगियों में नहीं पड़ना चाहता। मैं एक अभिभावक की भूमिका में बहुत निपुण हूं और मैं वही करना चाहता हूं।’
सुनील शेट्टी ने नवविवाहितों के लिए होने वाले रिसेप्शन की भी जानकारी दी। सुनील शेट्टी ने शुरुआत में विवरण देने से हिचकिचाते हुए कहा कि वे आईपीएल के बाद ही कुछ योजना बनाएंगे। जो लोग नहीं जानते होंगे उनके लिए बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मार्च से शुरू होगा और एक जून को फाइनल होगा।
अहान शेट्टी ने जैसे ही मिठाई के डिब्बे मीडिया को सौंपे, उनसे भी कुछ कहने को कहा गया। शर्मीले अभिनेता अहान कैमरों के सामने मुस्कुराए और कहा, ‘बहुत खुश हूं। मैं और क्या बोलूं।’ सुनील शेट्टी ने पत्रकारों को यह आश्वासन भी दिया कि दूल्हा और दुल्हन मीडिया के लिए एक साथ पोज देंगे। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सात फेरे लेने के बाद यह वादा पूरा भी किया। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।