7 फरवरी को लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी के साथ जहाज में बैठे नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर कर हमला बोला था। राहुल गांधी ने प्लेन में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की एक पुरानी फोटो दिखाते हुए सवाल किया,”पीएम मोदी के साथ अडानी का कैसा रिश्ता है? अब इसका जवाब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में ही दो तस्वीर दिखाते हुए दिया है।

राहुल गांधी के जवाब में किरेन रिजिजू ने दिखाई फोटो

राहुल गांधी द्वारा तस्वीर दिखाकर हमला किये जाने पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि फोटो दिखाने में हमें कोई परहेज नहीं है। वैसे नियम है कि हम पोस्टर और कार्ड नहीं दिखा सकते लेकिन उन्होंने दिखाया। आप लोगों की फोटो और बैनर लगाने की आदत हो गई है। अच्छी फोटो को न्यूजपेपर और टीवी पर देखते हैं तो कोई दिक्कत थोड़ी होती है। इसके बाद उन्होंने अडानी के साथ खड़े राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर दिखाई और कहा कि हमने इस पर कोई आपत्ति जताई?

“उद्योगपति मिलेंगे नहीं तो विकास कैसे होगा?”

कानून मंत्री ने कहा कि इस तस्वीर पर हमने कोई आपत्ति तो नहीं जताई, ये किसके साथ हैं, कितने खुश हैं। इतना ही नहीं, किरेन रिजिजू ने रॉबर्ट वाड्रा और अडानी की भी तस्वीर दिखाई और कहा कि दामाद के साथ भी है फोटो। हमने कोई आपत्ति नहीं की। इस देश में अगर उद्योगपति नहीं होंगे तो देश आगे कैसे बढेगा? बीजेपी के नेता अगर किसी उद्योगपति से मिलेंगे नहीं तो विकास कैसे होगा?

अडानी की जहाज के साथ पीएम मोदी की तस्वीर पर किरेन रिजिजू ने कहा कि कैंपेन के लिए हम और आप एयरक्राफ्ट हायर करते हैं, उसके लिए पैसा देते हैं। उस तस्वीर को दिखाकर आप क्या साबित करना चाहते हैं? जो कुछ करते हैं उसका कुछ मतलब होना चाहिए ना? उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने GMR को दिल्ली एयरपोर्ट चलाने के लिए दिया तो हमने कुछ कहा? अगर नियम और कानून के तहत किया जाए तो क्या आपत्ति? पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाये जाने पर किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए विदेश जाते हैं, उनकी यात्रा पर सवाल उठाना निंदनीय है! हमें पता है कि कौन, किसलिए विदेश जाता है लेकिन हम ऐसी छोटी नहीं करते।

बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8-10 क्षेत्रों में हैं और 2014 से 2022 तक उसकी कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गई। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ ‘अडानी’, ‘अडानी’, ‘अडानी’ हैं… लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में आता है और कभी फेल नहीं होता। इसके बाद अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर दिखाकर उन्होंने सवाल उठाया था।