Cute Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी दो गाड़ियों की खिड़कियों से दो छोटे-छोटे बच्चे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगते हैं। कुछ ही सेकंड में दोनों के बीच इतनी प्यारी बॉन्डिंग बन जाती है कि देखने वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
बच्चों की मासूमियत ने जीता दिल
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर दो कारें बगल में खड़ी हैं। एक कार में बैठा बच्चा खिड़की से झांककर दूसरी कार में बैठी बच्ची को देखता है और मुस्कुराने लगता है। बच्ची की भी मुस्कान थमती नहीं। फिर दोनों एक-दूसरे को हाथ हिलाकर “हाय” करते हैं और पास आने का इशारा भी करते हैं।
हैलोविन के लिए लिया ‘स्त्री’ का लुक, लाल साड़ी, लंबी चोटी और हाथ में लालटेन लिए गलियों में फिरती आई नजर, देखें Viral Video
यह मासूमियत भरा पल इतना प्यारा है कि यूजर्स कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं — “ इन दोनों रिश्ता पक्का समझो!” कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि “यही होती है सच्ची कनेक्शन वाली लव स्टोरी”, जबकि कई लोगों ने कहा कि “बच्चों की मुस्कान में ही असली सुकून है।” इस वीडियो ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है और साबित किया है कि बचपन की मासूमियत किसी भी रिश्ते की सबसे सुंदर शुरुआत होती है।
वीडियो के वायरल होने के बाद हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि “आज के तनावभरे माहौल में ऐसे वीडियो ही दिल को राहत देते हैं।” ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ सेकंड का यह मासूम सा पल इंटरनेट पर लाखों दिलों को जीत चुका है।
एंट्री के वक्त दूल्हे ने किया ऐसा डांस, चुपचाप खड़ी देखती रही दुल्हनिया, Viral Video देख यूजर्स बोले – नाच ये रहा शर्म हमें आ रही
वास्तव में, बच्चों की मुस्कान किसी भी दिन को रोशन बना सकती है। बिना किसी दिखावे या स्वार्थ के सिर्फ एक मुस्कान और एक छोटा सा इशारा — और बन गया ऐसा रिश्ता, जिसे देखकर हर कोई कह उठा — “ये वीडियो नहीं, एक प्यारा सा एहसास है।”
