Kids Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो धमाल मचा रहा है जिसे देखकर हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहा। यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां दो बच्चे लोकप्रिय गाने ‘शेकी-शेकी’ पर ऐसा प्यारा और एनर्जेटिक डांस करते दिखते हैं कि पूरा माहौल खुशियों से झूम उठता है।

बच्चों के डांस ने खुश कर दिया दिल

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है की शुरुआत में दो बच्चे स्टेज के सामने खड़े होकर गाने की धुन पर ताल मिलाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। जैसे ही बीट तेज होती है, बच्चे पूरे आत्मविश्वास और एनर्जी के साथ स्टेप्स पकड़ लेते हैं। उनकी मस्ती, एक्साइटमेंट और क्यूट एक्सप्रेशन देखकर शादी में मौजूद मेहमान भी ताली बजाने लगते हैं।

टीचर ने कॉपी मांगने के लिए बढ़ाया हाथ तो पास खड़े स्टूडेंट ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – आजकल के बच्चे ऐसे ही हैं

सबसे दिलचस्प बात यह है कि बच्चों ने किसी डांस स्टेप को फॉलो नहीं किया, बल्कि अपनी ही स्टाइल में फुल ऑन एंटरटेनमेंट मोड में डांस किया। यही बात इंटरनेट यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। उनकी नटखट मूव्स और खिलखिलाती मुस्कान ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “आजकल के बच्चे स्टेज के स्टार हैं, बिना झिझक ऐसे परफॉर्म करते हैं जैसे प्रोफेशनल डांसर हों!” दूसरे यूजर ने कहा, “इन बच्चों के डांस ने तो मेरा दिन बना दिया, कितनी क्यूट एनर्जी है!” कई लोगों ने इसे शादी का सबसे बेस्ट मोमेंट बताया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ कमेंट्स में यूजर्स ने मजाकिया अंदाज भी दिखाया। एक व्यक्ति ने लिखा, “इन बच्चों की एनर्जी देखकर लग रहा है कि बड़े लोग भी शर्मा गए होंगे।!” यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का खजाना है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बच्चों की मासूम मस्ती किसी भी आयोजन को जादुई बना सकती है। उनकी खुशी, उत्साह और बेफिक्री ऐसा माहौल बना देते हैं कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो जाता है।

दीदी ने छोटी बहन को पलंग पर चढ़ने की दी ट्रेनिंग, बच्ची भी निकली एकदम तेज, एक ही बार में सीख लिया चढ़ना, देखें Viral Video

आजकल जब सोशल मीडिया पर अक्सर विवाद और नकारात्मक खबरें छाई रहती हैं, ऐसे प्यारे वीडियो दिल को राहत देते हैं। यही वजह है कि यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है और लगातार लोगों का प्यार बटोर रही है। कुल मिलाकर, शादी में ‘शेकी-शेकी’ गाने पर बच्चों का यह प्यारा डांस इंटरनेट पर खुशियां बांट रहा है और यूजर्स लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं।