आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार पीएम मोदी की डिग्री को लेकर हमला किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस कर आप नेता/प्रवक्ता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि देश का पीएम पढ़ा लिखा होना चाहिए और पीएम को अपनी डिग्री दिखने में क्या दिक्कत है? इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी को फर्जी विश्वविद्यालय कह दिया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आप’ कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि यह लोगों को अपमानित करने का फ़र्ज़ी विश्वविद्यालय और इसके कुलपति श्री अरविंद केजरीवाल हैं, जो किसी फाइल में हस्ताक्षर नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आ रहे ऐसे कमेंट्स
@BhagyaSarma यूजर ने लिखा कि और इस विश्वविद्यालय के गवर्नर नरेंद्र मोदी जी होंगे। @BN05011971 यूजर ने लिखा कि आम लोग चौथी पांचवीं का सर्टिफिकेट भी दिखाते हैं पर कुछ लोग मांगने पर भी दंड देते हैं। @Yadavgauravji यूजर ने लिखा कि क्या देश के आम नागरिक को प्रधानमंत्री जी के बारे जानने का अधिकार नहीं है और फिर एक पुराने वीडियो में प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं कि मेरी कोई पढ़ाई नहीं हुई है।
सुनील सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि क्या आप भी मजाक करते हैं उपमुख्यमंत्री जी, आप अपनी देखिए तो अच्छा है। @kumarbadalsingh यूजर ने लिखा कि मोदी जी की डिग्री का जांच करवा लीजिए, कौन से विद्यालय और किस विद्यालय में कब-कब पढ़ें हैं। एक यूजर ने लिखा कि उपमुख्यमंत्री जी, इसी राजनीतिक पार्टी ने दिल्ली में नाक में दम कर रखा है, भाजपा को तीन बार धूल चटाई है फिर भी अहंकार नहीं जा रहा।
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ’क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं।’