उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी जनसभाओं के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सपा वाला बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा गुंडा पैदा हो जाएगा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल यूपी डिप्टी सीएम सिराथू में एक जनसभा संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर साइकिल का बटन दबाओगे तो अतीक अहमद जैसा एक और गुंडा पैदा हो जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि क्योंकि यह पार्टी अपराधियों को पैदा करने वाली फैक्ट्री है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिस गाड़ी में इनका झंडा होता था, उसमें सपा का गुंडा होता था। इसके साथ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब जनता कमल का बटन दबाएगी तो गरीब किसान और नौजवान के जीवन में खुशहाली आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पूजा गुप्ता नाम की एक यूजर लिखती हैं कि सारे गुंडे, चोर और भ्रष्ट लोग तो बीजेपी में हैं। शगुफा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि भाजपा का बटन दबाओगे तो अजय मिश्र टेनी, कुलदीप सिंह सेंगर, तेजस्वी सूर्या जैसे लोग मिलेंगे। अल्ताफ आलम नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया क्यों बीजेपी अपराधियों को गंगाजल से धोने वाली मशीन है?

नितिन नाम के एक यूजर ने लिखा कि जिस पर खुद इतने मुकदमे हो वह दूसरों को ज्ञान दे रहा है। दीपक कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि फूल का बटन दबाओगे तो ट्रैक्टर – ट्राली पर भी टोल टैक्स लग जाएगा। अनुभव सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आप भी गुंडों से डरते हैं क्या? अनुराधा नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि बीजेपी सरकार बनी तो फिर से आपको स्टूल मिलेगी। इसलिए आप भी अखिलेश के साथ आ जाइए।