कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Congress) के एक बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने एप्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कहा है, “सीता के बिना भगवान राम (Lord Ram) का नाम अधूरा है- वो एक ही हैं इसीलिए हम ‘जय सियाराम’ कहते हैं, भगवान राम सीता जी के लिए लड़े, हम जय सिया राम जपते हैं और महिलाओं को सीता का स्वरूप मान उनका आदर करते हैं, ”जय सिया राम”। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है। साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी तंज कसा है।
राहुल गांधी पर केपी मौर्य का कटाक्ष
केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा है, “भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस के सांसद श्री राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) को जय श्रीराम न सही,भाजपा ने जय सियाराम बोलने के लिए विवश कर दिया है, यह भाजपा की वैचारिक विजय और कांग्रेसी विचारधारा की हार है! अभी आपसे जय श्री राधारानी सरकार की और जय श्रीकृष्ण भी कहलवाना है!”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Bhagwan67758701 यूजर ने लिखा कि भाई आप कौन हैं किसी को विवश करने वाले। इंसान को केवल भगवान विवश कर सकते हैं। आप लोग अपने आप को भगवान समझ बैठे हो क्या? @Rajaramrdvv यूजर ने लिखा कि आप लोगों ने तो कभी जय सीयाराम कहा ही नही है, अब झूठ बोले जा रहे हैं। आप लोगों ने मर्यादा पुषोत्तम राम को उग्र राम के रुप में स्थापित कर डाला है। @sphimansh यूजर ने लिखा कि सही बोल रहे हो क्योंकि भाजपा से पहले भगवान राम का नाम कोई जानता भी कहां था? वो तो भला हो भाजपा का जिसने भगवान राम को अस्तित्व प्रदान किया।
@Akhiles77153100 यूजर ने लिखा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते और मुद्दा तो बिलकुल नहीं बनाते। @NITINSHARMA2307 यूजर ने लिखा कि केशव जी, ये आपने काग्रेस को नहीं बल्कि उन्होंने आप लोगों को ये सिखाया कि श्री राम के साथ माता-सीता का भी सम्मान करें मतलब जय सिया राम बोला करें। @JAIPURRAJ_INC यूजर ने लिखा कि युद्ध लड़ते समय बोला जाता है जय श्री राम, राम को प्यार करने वाले जय सियाराम बोलते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि गांधीजी ”हे राम” कहा करते थे, ये उनका नारा था। ”हे राम” कहने का मतलब था कि भगवान राम के आदर्श हमारे भीतर हैं और हमें उनका पालन करना है। दूसरा नारा ‘जय सिया राम’ है, जिसका अर्थ है सीता और राम एक ही हैं लेकिन बीजेपी (BJP) कभी इसका इस्तेमाल नहीं करती। राहुल गांधी ने कहा कि यह सब बातें उन्हें यात्रा के दौरान नहीं एक पंडित ने बताई है।