उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अक्सर ही समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते नजर आते हैं। इसी बीच केशव देव मौर्य ने उप लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उनके तंज पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार भी किया।
यूपी डिप्टी सीएम ने कही यह बात : केशव देव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा 4/0 से 2014/17/19/22 के चुनाव हार चुकी है। सपा का कुशासन नहीं, बीजेपी का सुशासन चाहिए। गुंडागर्दी, दंगा नहीं गरीबों और यूपी का विकास चाहिए।’
समाजवादी पार्टी ने यूं किया पलटवार : सपा के सोशल मीडिया हैंडल से यूपी डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार कर लिखा गया कि, ‘सुनो केशव प्रसाद मौर्य। तुम्हारे नेतृत्व में तुम खुद अपनी विधानसभा सिराथू से बुरी तरह तिरस्कृत, अपमानित, पराजित और दुत्कारे गए हो। दया की डिप्टी सीएम सीट पर बैठकर इतराओ मत, सनद रहे कि अभी भी योगी जी ही सीएम हैं, जो तुम्हारी ये उधार की कुर्सी छीन कर कभी भी तुम्हें तीन टांग का स्टूल थमा सकते हैं?’
यूजर्स के रिएक्शन : प्रकाश सिंह परमार नाम के एक यूजर ने समाजवादी पार्टी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव अपनी पत्नी की सीट नहीं जीत पाए। जब से पार्टी की कमान हाथ में आई है, हारते ही जा रहे हो। उसका गम ना होकर सामने वाले की हार से खुश हो रहे। अमित कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – ये हुई ना बात, इसी भाषा में बीजेपी वाले समझते हैं। दया की गद्दी पर बैठकर इतरा रहे हैं, जो अपना ही चुनाव नहीं जीत पाए।
सिराथू से हारे हैं यूपी डिप्टी सीएम : केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी के सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल से हार का सामना करना पड़ा। सिराथू में हुई हार को लेकर अक्सर ही सपा नेता उन पर कटाक्ष करते नजर आते हैं।