प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की यूपी पुलिस तलाश कर ही है। इस मामले में शामिल और उमेश पाल पर सबसे पहली गोली चलाने वाले आरोपी उस्मान को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है। इस पर एक बार फिर सीएम योगी के इस बयान की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। उस्मान के एनकाउंटर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया तो लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे।

एनकाउंटर पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि प्रयागराज के श्री उमेश पाल और सुरक्षा में लगे जवानों के हत्यारों को पकड़ने को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को बधाई। घटना से जुड़े एक एक अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें, उन्हें पकड़कर कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

कुलदीप शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि UP में बाबा बा, अपराधियों का खात्मा। @AshutoshRai22 यूजर ने लिखा कि माननीय न्यायपालिका के आदेशों की अवमानना कर न्याय का गला घोंटा जा रहा है। शिवम् पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार यह समझ रही है, हम ही कोर्ट हैं कि हम ही सरकार हैं, हम ही पुलिस हैं। ऑन द ग्राउंड फैसला देने का अधिकार रख रही है। भाजपा की सरकार एक तरीके से कानून का उल्लंघन कर रही है।

प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा कि 2017 से गड्डा मुक्त और अपराध मुक्त कर रहे थे परन्तु कुछ भी मुक्त नहीं हुआ प्रदेश अमेठी कांड के हत्यारों को सजा कब मिलेगी। पुनीत नाम के यूजर ने लिखा कि उपमुख्यमंत्री जी, क्या आपको पता है कि उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों वाली सुरक्षा को क्यो हटा लिया गया था? एक यूजर ने लिखा कि सही वक्त पर सही कदम, बीजेपी सरकार की यही है पहचान।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उस्मान चौधरी ने ही उमेश पाल और सिपाही को पहली गोली मारी थी। आरोपी विजय उर्फ उस्मान 50 हजार का इनामी था।