मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद मैनपुरी (Mainpuri) की सीट खाली हो गई है। ऐसे में अब वहां पर उपचुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी ओर से डिंपल यादव (Dimple Yadav) को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा (BJP) ने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा (SP) पर जमकर हमला बोला। उनके बयान पर लोगों ने कमेंट भी किए।

केशव प्रसाद मौर्य दिया ऐसा बयान

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी की मतदाता परिवारवाद को नकारने को तैयार है। पूरे प्रदेश में अब केवल बदलाव की हवा चल रही है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव का जिक्र कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उनके सम्मान में मैनपुरी में चुनावी सभा तक नहीं की थी लेकिन अब राजनीति के हालात बदल चुके हैं।

अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष

समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख (SP Chief) कहते हैं कि मैनपुरी हमारी परंपरागत सीट है, हमारा गढ़ है। अखिलेश यादव जी भूल गए क्या पूरा प्रदेश बीजेपी (BJP) का गढ़ है। हर गढ़ में हराया है, इसमें भी हराएंगे। उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का नाम लेते हुए कहा कि वह जानते थे कि प्रदेश व देश का नेतृत्व कौन बेहतर कर सकता है, इसी कारण उन्होंने मोदी जी को 2019 में जीत का आशीर्वाद दिया था।

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि रघुराज शाक्य के मैदान में आने के बाद से समाजवादी पार्टी में खलबली मची हुई है। यहां मजबूरी में अखिलेश को शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) याद आ रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि, “मैनपुरी के लोगों के दर्द को मैं जानता हूं, यहां अपराध, कब्जा और गुंडागर्दी की कहानी भी जानता हूं। अब अपराध मैनपुरी सहित पूरे प्रदेश से बीजेपी सरकार में खत्म हो रहा है। मैनपुरी में कमल खिलाना ही नहीं है, बल्कि लाखों के अंतर से जिताना भी है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट पर ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिराथू सीट हार जाने वाले लोग कह रहे हैं कि मैनपुरी में डिंपल यादव चुनाव हार जाएंगी। राहुल सिंह नाम के एक टि्वटर यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा कि पूरा प्रदेश गढ़ है लेकिन सिराथू विधानसभा दूसरे प्रदेश की है। प्रशांत चौहान नाम के एक यूजर ने कटाक्ष कर कमेंट किया, “जो अपनी सीट खुद नहीं बचा पाए, वह क्या कर पाएंगे।”