केरल के अलाप्पुझा जिले में 5 दोस्तों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। यह खबर वाकई दिल तोड़ने वाली है, सभी मेडिकल के छात्र थे। काश कि उनका एक साथ घूमने का प्लान कैंसिल हो गया होता। काश यूं हुआ होता कि किराये पर उनको कार न मिली होती मगर जो हो चुका है उसे अब कौन बदल सकता है।
रात को कार से घूमने निकले पांच मेडिकल छात्रों के लिए यह सफर कभी न लौटने वाला साबित हुआ और एक बस के साथ हुई भीषण टक्कर में सभी की मौत हो गई। जाने वाले तो चले गए मगर उनके पीछे जो उनके अपने छूट गए हैं वो इस बात पर अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे। हादसे से कुछ देर पहले छात्रों से बात करने वाले परिवार के लोग और दोस्त सदमे में हैं और उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं।
दरअसल, अलाप्पुझा जिले में वंदनम राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र सोमवार रात को एक किराए की कार में घूमने निकले थे। इस दौरान उनकी कार और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस के बीच भीषण टक्कर हुई जिसमें सभी पांच छात्रों की मौत हो गई। हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान कन्नूर के मोहम्मद अब्दुल जब्बार, लक्षद्वीप के मोहम्मद इब्राहिम, मलप्पुरम के देवनंदन, अलाप्पुझा के आयुष शाजी और पलक्कड़ के श्रीदीप के रूप में हुई है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद मन बैठ जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात में हो रही बारिश में तेज रफ्तार कार फिसलकर एक बस से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो जाती है। घटनास्थल पर बचाव के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसे (कार को) काटकर युवकों को बाहर निकाला गया। उन्होंने आगे बताया कि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।
कानों में गूंज रही छात्रों की आवाज
घटना पर मौदूज एक शख्स ने बताया कि हादसे के बाद मदद के लिए गुहार लगा रहे छात्रों की आवाज कई घंटों बाद भी उसके कानों में गूंज रही है। मीडिया से बीतचीत में उसने कहा, ”यह अभी साफ नहीं है कि असल में क्या हुआ। शायद भारी बारिश के कारण कार चला रहे शख्स देखने में परेशानी हुई होगी।” उसने आगे कहा कि जब वह कार के पास पहुंचा तो एक छात्र ने उसका हाथ पकड़ लिया और मदद की गुहार लगाई और थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया।
फिल्म देखने का था प्लान
एमबीबीएस के एक छात्र ने बताया कि मृतकों में से एक उसका ‘रूममेट’ था और उसने बताया था कि वह फिल्म देखने जा रहा है। छात्र ने कहा, ”हम डेढ़ माह पहले ही कॉलेज पहुंचे थे और हॉस्टल में एक ही कमरे में रह रहे थे। मैं उसे पहले से जानता था, क्योंकि हमने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की साथ तैयारी की थी।” एक अन्य मृतक के रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनल के जरिए से यह खबर मिली।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘पीड़ित छात्र के माता-पिता इंदौर में हैं, उन्हें सोमवार को ही दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया था और वे यहां आ रहे हैं। पलक्कड़ के मूल निवासी श्रीदीप के घर पर मातम पसरा हुआ था। हादसे के बाद घर पर पहुंचे पड़ोसी और रिश्तेदार श्रीदीप के पिता को ढांढस बंधा रहे थे।
वह मेरा छात्र था
श्रीदीप के घर पहुंचे उनके एक शिक्षक ने कहा, ‘‘वह मेरा छात्र था… वह बहुत प्रतिभाशाली था। मैंने उसे चार साल तक स्कूल में पढ़ाया।’’ छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में लाया गया जहां सैकड़ों लोग पहुंचे थे, लोगों की आंखें नम थीं और चेहरे पर बेबेसी, क्योंकि जो चला गया वो वापस नहीं आता।