शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा ‘भगवा’ रंग के कपड़े पहनने पर बवाल मचा है। फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। कई हिंदूवादी संगठनों ने इस फिल्म में बदलाव करने की मांग की है। अब केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि शाहरुख खान खुलेआम सिगरेट पीते हैं इसलिए उनकी फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने दिया ऐसा बयान

न्यूज 24 से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि शाहरुख़ खान सिगरेट पीते हैं, सिगरेट का नशा खुलेआम करते हैं। कोई भी व्यक्ति जो ऐसी चीज़ें खाता – पीता है, जिससे समाज का नुकसान हो रहा है। जो भी नशा करते हैं, उनकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए। हमारा देश नशे की गिरफ्त में है। 20 लाख लोग नशे की वजह से मर जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि नशा करने वाले लोग हमारे देश में हीरो ही नहीं सकते हैं।

यूज़र्स के कमेंट्स

@imdralok यूजर ने लिखा कि कौशल जी के साथ हमारी सहानभूति है उन्होंने नशे के कारण अपना बेटा खोया है लेकिन फ़िल्म बॉयकॉट करने से ज़्यादा ज़रूरी चीनी सामानों का बॉयकॉट करें। @AnkitYa06010088 यूजर ने लिखा कि नशा करने वाले की फिल्म नहीं देखी जानी चाहिए। तो क्या नशा करने वालों को अपना सांसद, विधायक चुनना चाहिए? @MahboobRaeen यूजर ने लिखा कि मोदी सरकार सिगरेट, दारु, शराब नशे की चीजें हिंदुस्तान में बैन क्यों नहीं कर रही है इन्हीं की सरकार है।

@Jay23Sharma यूजर ने लिखा कि सांसद जी, अगर ऐसा है तो सरकार क्या कर रही है? खुद की सरकार की नाकामी क्यों खुलेआम दिखा रहे हो? @nayyarhimanshu2 यूजर ने लिखा कि गलती से शाहरुख खान इनके सामने आया तो सबसे पहले फोटो भी यही क्लिक कराते हुए दिखेंगे। @PRAVESHDAVE1 यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी बात है तो फिर इनकी बात के कई मायने निकाले जा सकते है, ऐसे तो फिर जो भी नेता नशा करता है उसे भी वोट नही देना चाहिए। उसे भी पार्टी को टिकट नहीं देना चाहिए उसे नेता ही नहीं मानना चाहिए।

बता दें कि पठान फिल्म का हाल ही ‘Besharam Rang’ गाना रिलीज हुआ, जिसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकीनी पहनी थी। साथ ही गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के कुछ बोल्ड सीन भी हैं, जिन्हें लेकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर #Boycottpathaan ट्रेंड कर रहा है। साथ ही पठान फिल्म के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और फिल्म के विरोध को नाजायज बताते हुए शाहरुख़ खान के समर्थन में ट्वीट किया है।