Karnataka Hair Dryer Blast News: कर्नाटक (Karnataka) में बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना में सैनिक की विधवा पत्नी ने अपने दोनों हाथ खो दिए। घटना बागलकोट जिले के इलकल शहर में हुई। यहां किसी और के पास भेजे गए हेयर ड्रायर को चेक करने के दौरान बसम्मा यारनाल नाम की महिला हादसे (Hair Dryer Blast) का शिकार हो गई।

घटना के बाद पूरे घर में खून भी बिखर गया

महिला हेयर ड्रायर चेक कर रही थी। इस दौरान उसके हाथों में ही उपकरण ब्लास्ट कर गया। इस कारण उसने अपनी दोनों बांहें खो दीं। ब्लास्ट इतना तेज था कि बसम्मा की उंगलियां टूट गईं और उसके फोर आर्म के चीथड़े उड़ गए। इस घटना के बाद पूरे घर में खून भी बिखर गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। हालांकि, जांच के दौरान एक ऐसी बात सामने आई है, जिसने मामले को पेचीदा बना दिया है। दरअसल, पीड़ित महिला का सैनिक पति जो जम्मू-कश्मीर में तैनात था की भी मौत 2017 में शॉर्ट सर्किट के कारण ही हुई थी।

क्या दोनों घटनाओं में है कोई कनेक्शन?

ऐसे में पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों घटनाओं में कोई कनेक्शन है या फिर ये एक संयोग मात्र है। पुलिस का शक इसलिए भी गहरा जाता है क्योंकि पीड़ित महिला ने जिस शशिकला नाम की महिला के बदले पार्सल कलेक्ट किया था और उसके कहने पर उसे चेक किया था ने बाद में दावा किया कि उन्होंने हेयर ड्रायर का ऑर्डर ही नहीं दिया था।

शशिकला ने पुलिस से कहा कि उसने ऐसे किसी प्रोडक्ट की खरीदारी नहीं की थी। उसे बार-बार डिलिवरी ब्वॉय का कॉल आ रहा था, इसलिए उसने पीड़िता को डिलिवरी ले लेने के कहा था।

यूजर मैनुअल का पालन नहीं किया गया

बागलकोट के एसपी अमरनाथ रेड्डी ने पुष्टि की कि मामले की गहन जांच चल रही है। रेड्डी ने कहा, “शुरू में, शशिकला ने दावा किया कि उसने हेयर ड्रायर खरीदा है। हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने इसका ऑर्डर नहीं दिया था। ऐसे में हम गहन जांच कर रहे हैं। हमने इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से भी राय मांगी है, जिन्होंने बताया कि डिवाइस का उपयोग करते समय यूजर मैनुअल का पालन नहीं किया गया था, और वोल्टेज जरूरत से कम था। हेयर ड्रायर चाइना मेड केमी हेयर ड्रायर है।” हेयर ड्रायर बागलकोट से भेजा गया था। अन्य तथ्यों को उजागर करने के लिए जांच चल रही है।