कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, सभी पार्टियां चुनाव में व्यस्त है। लगातार नेताओं की रैली, रोड शो और अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग बारिश के पानी से भीग चुके पीएम मोदी के कटआउट को अपने कपड़े से साफ़ करता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कर्नाटक के बेंगलुरु के पास देवनहल्ली में बीजेपी के रोड शो के दौरान लगाए गए पीएम मोदी के कटआउट से बारिश का पानी पोंछते यह व्यक्ति नजर आया था। एजेंसी ने इस व्यक्ति को बीजेपी कार्यकर्ता बताया है। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद इस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कोई कह रहा है कि इस वीडियो से साफ़ हो गया है कि कर्नाटक चुनाव कौन जीत रहा है तो कुछ इस पर तंज कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@68pradeepgupta यूजर ने लिखा कि हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले एम्बुलेंस की नौटंकी हो रही थी अब कर्नाटक चुनाव से पहले मोदी जी के कटआउट को चूमने, पुचकारने और साफ़ करने की नौटंकी हो रही है। बीजेपी एक राज्य के चुनाव के लिये एक ही स्क्रिप्ट तैयार करती है। @UdhoKumar12 यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री को एक आम इंसान से यह प्यार पाना उचित भी है, भारत को एक नई उंचाई पर लेकर गए हैं।
@DrSRaghavachari यूजर ने लिखा प्रधानसेवक के प्रति लोगों में इतना प्यार है। माननीय पीएम के लिए लोगों का प्यार, सम्मान और देखभाल! भारत के हर हिस्से में देखा जा सकता है। निस्संदेह वह सभी भारतीयों के प्रेरणा स्रोत हैं। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी पर हर भारतीय को गर्व है। @NiknameShivyank यूजर ने लिखा कि भावना यह बताने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोग कैसा महसूस करते हैं, यह छोटा सा इशारा बहुत कुछ बताता है कि मोदी जी इस प्यार को देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार, 21 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कर्नाटक देवनहल्ली में रोड शो होना था लेकिन बारिश के चलते इस रोड शो को रद्द कर दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी का कटआउट बारिश में भीग गया था। जिसे शख्स अपने गमछे से पोछता नजर आ रहा है। जब शख्स से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, क्या उसे इसके लिए पैसे मिले हैं तो शख्स ने कहा कि कोई हमको पैसा नहीं दे सकता। मोदी जी पर विश्वास है। वो हमारे लिए भगवान जैसे हैं।