3 जनवरी से भारत जोड़ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिर से शुरू होने वाली है। अल्पविराम के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस, इंटरव्यू देकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि आखिरकार राहुल गांधी मंदिर (Rahul Gandhi Mandir) क्यों जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि लोग मंदिर जाते हैं इसीलिए राहुल गांधी भी जाते हैं। सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आरएसएस पर कन्हैया कुमार ने बोला हमला
हाल ही में कन्हैया कुमार ने (Kanhaiya Kumar Interview) पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum) को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Delhi) और राहुल गांधी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। राहुल गांधी के मंदिर जाने के सवाल पर बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि आरएसएस (RSS) के जय श्री राम में और श्री सीताराम बोलने में फर्क है। वो जब बोलते हैं तो एक राजनीतिक नारे की तरह बोलते हैं। हमारे यहां जब बोलते हैं तो धर्म की वजह से बोलते हैं। मोदी की वजह से कोई मंदिर नहीं जा रहा है। मंदिर जाने के सबके अपने कारण होते हैं।
कन्हैया ने बताया, क्यों मंदिर जाते हैं राहुल गांधी?
इस पर कन्हैया कुमार से पूछा गया कि तो राहुल गांधी मंदिर (Rahul Gandhi Mandir) क्यों जा रहे हैं? कन्हैया कुमार ने कहा कि कोई संतान मांगने जाता है, कोई नौकरी मांगने जाता है। राहुल गांधी मंदिर इसलिए गए क्योंकि लोग जा रहे हैं। कोई भी राजनीति लोगों को काट कर होगी क्या? लोगों को दरकिनार करके होगा क्या? राहुल गांधी मंदिर देश के लोगों के लिए जा रहे हैं। वो शादी के लिए मंदिर नहीं जायेंगे, शादी के लिए कुछ और प्रयास करना होता है।
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कन्हैया कुमार का वीडियो शेयर कर लिखा कि राहुल गांधी के लिए मंदिर “राजनीति” का केंद्र है, आस्था का नहीं। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता अजय शेरावत ने लिखा कि बची कुची कांग्रेस को ये लाल सलाम वाले निपटा देंगे। गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने वीडियो शेयर कर लिखा कि लोग मंदिर इसलिए जाते हैं क्योंकि उनकी आस्था है राजनीति के लिए नहीं जाते।
@lkantbhardwaj यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी मंदिर इसलिए जाते हैं क्योंकि लोग जाते हैं। लोगों को हटा कर राजनीति नहीं होती, समझ आ गई चुनावी हिंदुओं की हकीकत ?“ @VinodChavdaBJP यूजर ने लिखा कि यह है कांग्रेस पार्टी की सच्चाई” राहुल गांधी के लिए मंदिर सिर्फ़ “राजनीति” का केंद्र है, आस्था का नहीं। @iSinghVikash यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी मंदिर राजनीतिक रोटी सेकने जाते है, आस्था से कोई मतलब नही उनको।