महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है, जब कंगना रनौत के घर पर बीएमसी का बुलडोजर चला था। उस दौरान उन्होंने उद्धव सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।
कंगना ने कही थी यह बात : फिल्म अभिनेत्री ने बीएमसी द्वारा अपने ऑफिस को तोड़े जाने पर कहा था कि उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिए यूजर्स यूजर सरकार पर निशाना साधते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं।
लोगों के रिएक्शन : एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि उद्धव ठाकरे को कंगना का श्राप लगा है। माही कुमार नाम के एक यूजर ने इस वीडियो के साथ लिखा कि उद्धव ठाकरे को यह बात समझ लेनी चाहिए, किसी के साथ अगर बुरा करोगे तो तुम्हारे साथ बुरा होने में समय नहीं लगेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया हुआ है।
विनोद कुमार तिवारी नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जैसी करनी वैसी भरनी। नवीन मिश्रा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – उद्धव ठाकरे पर कंगना की बात सच साबित हुई। उन पर नवनीत राणा और कंगना का श्राप लगा है। अभी इस धरती पर भगवान द्वारा न्याय किया जाता है, सत्ता पाने का घमंड बहुत जल्द ही चूर हो रहा है।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया कि इस हिसाब से कंगना को एक अच्छा भविष्यवक्ता कहा जा सकता है। आज सच में उद्धव ठाकरे का घमंड टूट रहा है।
BMC ने तोड़ा था कंगना का ऑफिस : मुंबई मुंसिपल कॉरपोरेशन द्वारा सितंबर 2020 में कंगना के बांद्रा स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया गया था। बीएमसी द्वारा या कार्रवाई उस समय की गई थी, जब कंगना और शिवसेना के बीच जवानी जंग चल रही थी। इस पर कंगना ने भड़कते हुए कहा था कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरी दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर क्यों है?