अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। कमला हैरिस अमेरिका में भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपने नाना-नानी के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें नेशनल ग्रैंड पेरेंट्स डे की बधाई दी।
कमला हैरिस यह तस्वीर शेयर कर भारत में बिताए गए अपने बचपन की यादों को ताजा किया है। उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने नाना-नानी को ग्रैंड पेरेंट्स डे की शुभकामना दी।
8 सितंबर को नेशनल ग्रैंड पेरेंट्स डे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत यात्रा की यादें शेयर कीं। अपने एक पोस्ट उन्होंने नाना पीवी गोपालन और नानी राजम गोपालम की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की।
अपनी पोस्ट में कमला हैरिस ने भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए गए पलों को याद किया। उन्होंने कहा “भारत में मेरे नाना जी मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे, जहां वे समानता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के महत्व के बारे में चर्चा करते थे। वे एक रिटायर्ड सिविल सरवेंट थे जो भारत की आजादी के आंदोलन का हिस्सा रहे थे। वहीं मेरी नानी बर्थ कंट्रोल नियंत्रण के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए हाथ में लाउड स्पीकर लेकर पूरे भारत में घूमती थीं।”
मेरे नाना-नानी के संस्कार अभी भी जिंदा हैं
कमला हैरिस ने आगे लिखा “सार्वजनिक सेवा और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई की प्रतिबद्धता आज भी मुझमें जीवित है। अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने वाले सभी दादा-दादी, नाना-नानी को नेशनल ग्रैंड पेरेंट्स डे की शुभकामनाएं।” बता दें कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से है।
हैरिस के पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद यह पोस्ट वायरल हो गया। यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। इस पोस्ट को दो मिलियन बार देखा गया क्योंकि कई यूजर्स ने हैरिस की भारतीय जड़ों की सराहना की। एक यूजर ने लिखा “आपके नाना-नानी की विरासत भारत में हमारे साथ गहराई से जुड़ी हुई है। समानता और न्याय के लिए उनकी लड़ाई हमारे राष्ट्र की भावना को दर्शाती है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “नाना-नानी की बुद्धिमता और ताकत को कितनी सुंदर श्रद्धांजलि। उनकी विरासत आपके माध्यम से जीवित रहेगी और सभी को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करेगी।”