राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों को गाड़ी में जिंदा जलाने के मामले में हरियाणा के मोनू मानेसर (Monu Manesar) का नाम फिर चर्चा में है। उसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। हालांकि उसने सफाई दी कि इस केस से कुछ लेना-देना नहीं लेकिन जुनैद-नासिर का परिवार उसी पर आरोप लगा रहा है। सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर का हथियारों के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।

कमाल आर खान ने किया ट्वीट

मोनू मानेसर के वायरल वीडियो पर अभिनेता कमाल आर खान (KRK) ने लिखा कि संजय दत्त को 5 साल के लिए जेल भेज दिया गया था क्योंकि पुलिस ने एक बंदूक की स्प्रिंग बरामद की थी। लेकिन पुलिस को ये बंदूकें नजर नहीं आ रही हैं। देश गलत दिशा में जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@puneetji यूजर ने लिखा कि चिंता की कोई बात नहीं है…मेरे भाई, सबका समय आता है। एक यूजर ने लिखा कि कभी कभार आप मीनिंगफुल और अच्छी बातें कर लिया करो, अच्छा लगता है। @Raw_Black_Tiger यूजर ने लिखा कि लाइसेंसी रिवॉल्वर और AK56 में फर्क होता है। एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो की सभी बंदूकों का लाइसेंस मिलता है। वहीं संजय दत्त के पास बिना लाइसेंस के एके 47 थी।

@logicalspeak15 यूजर ने लिखा कि आप गलत बोल रहे हो। संजय दत्त के पास अवैध हथियार थे और यहां हम नहीं जानते कि ये हथियार अवैध हैं या नहीं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? @AKakvi यूजर ने लिखा कि सत्तारूढ़ साम्प्रदायिक सरकार के सामने देश पूरी तरह विनाश के रास्ते पर है। @Khn_aqdas_ यूजर ने लिखा कि आखिर में गुंडो को कब सरकार जेल में देगी? इतने खुलेआम हथियारों के साथ घूम रहे हैं।

बता दें कि जुनैद और नासिर के परिजनों ने FIR में हरियाणा के गौरक्षक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर का भी लिखवाया है। अब पुलिस मोनू मानेसर की तलाश कर रही है। वहीं मोनू मानेसर ने खुद को बेगुनाह बताया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा था कि मृतक जब अपने दो साथियों के साथ कार से जा रहा था तो एक टेम्पो से टकरा गया था। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण व्यक्ति की मौत हो गई थी।