मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसमें बड़े नेता भी शामिल थे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इसी तस्वीर को लेकर दिग्विजय सिंह के पुराने सहयोगी और केंद्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है।
दिग्विजय सिंह की तस्वीर शेयर कर कसा तंज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तस्वीर को शेयर कर लिखा कि “मप्र में कांग्रेस की हार का रोष एक बेकसूर पुलिसकर्मी पर क्यों उतार रहे हैं, राजा साहिब दिग्विजय सिंह जी? इतना गुस्सा आप को शोभा नहीं देता।” ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट पर अब तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों ने ऐसे दिया जवाब
योगेंद्रे सिंह परिहार नाम के यूजर ने सिंधिया का एक पुराना वीडियो शेयर कर लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भाई साहब, आदरणीय दिग्विजय सिंह जी ने किसी भी पुलिस अधिकारी का कॉलर नहीं पकड़ा, आपने झूठी बनाई हुई फोटो पोस्ट की है लेकिन आप ये बताइए कि ये पुलिस पर हाथ उठाकर झड़प किस खुशी में कर रहे हैं और किस बात का रोष इन बेकसूर पुलिसकर्मियों पर उतार रहे हैं?’
योगेंद्र सिंह परिहार ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया पुलिस से झड़प करते नजर आ रहे हैं। राजेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कोई आम इंसान पुलिस से बदसलूकी करे या उस पर हाथ उठाये तो उसके खिलाफ तमाम FIR दायर हो जाती हैं! लेकिन जब नेता पुलिस पर हाथ उठाये तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, ऐसा क्यों? क्या नेता सिस्टम से ऊपर हैं?’
सुहिर्द तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप जैसे ‘बुद्धिमान’ व्यक्ति से ऐसे फर्जी ट्वीट की मुझे कतई उम्मीद नहीं थी महाराज, लगता है मध्य प्रदेश सरकार में आपकी पकड़ ढीली नहीं अत्यंत ढ़ीली हो चुकी है। तभी आपके मंत्री या अधिकारी आपको सही खबर नहीं दे रहे हैं।’ योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि ;नेता बेशक सत्ता में न हो लेकिन एक 3 स्टार पुलिस अफसर को उसकी ड्यूटी के दौरान भी पीटने का साहस कर सकता है! शर्म की बात है कि नेता से बढ़कर किसी का भी पद बड़ा नहीं है।’
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि ‘हे ज्ञान के देवताओं पुलिस प्रशासन की जबरदस्ती और सत्ता की सीनाजोरी आपको नहीं दिख रही है? ये कैसे विधायक को अंदर ले जाने के लिए हमें रोकने का प्रयास करते हुए धक्का मुक्की कर रहे हैं! फिर अंदर खड़े होकर हंस रहे हैं!’ इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उन्होंने पुलिसकर्मी का कॉलर नहीं पकड़ा था बल्कि धक्का मुक्की के दौरान यह तस्वीर ली गई और वायरल कर दी गई।