दिल्ली – एनसीआर (Delhi – NCR) में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केजरीवाल पंजाब (Punjab) में पराली (Stubble) को कैसे खत्म किया जाए, इसका आईडिया दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने केजरीवाल पर तंज कसा। आम सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कही थी ऐसी बात
सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान वह कह रहे हैं कि हमने एक केमिकल सॉल्यूशन बनाया है, वो सलूशन छिड़कने से पराली खाद में कन्वर्ट हो जाती है। वह सॉल्यूशन बहुत सस्ता है, दिल्ली के सभी खेतों में फ्री में छिड़क दिया गया है। ऐसा पंजाब, यूपी और हरियाणा सरकार भी कर सकती है। ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? इसके साथ केजरीवाल द्वारा प्रदूषण को लेकर किए गए कई दावे का वीडियो वायरल हो रहा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो शेयर कर कमेंट किया, ‘तो करिए ना। बातों में माहिर, काम में मंथर।’ बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय (Amit Malviya) ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा कि दिल्ली की जहरीली हवा के लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। ये वो यमराज हैं, जो आपको हर पल बहुत दे रहा है और आपकी लाचारी पर हंस रहा है। वहीं कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी केजरीवाल के वीडियो के साथ लिखा कि या बेहयाई तेरा ही आसरा।
लोगों के रिएक्शन
आलोक शंकर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह के प्रदूषण के जनक केवल अरविंद केजरीवाल हैं। नेहा दास नाम की एक यूजर ने लिखा – अरविंद केजरीवाल अपनी वीडियो नहीं देखते हैं क्या? विकास नाम के ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि इतनी सारी स्कीम थी, आपके पास अरविंद केजरीवाल जी। किसान को हाथ पैर भी नहीं लाना था और पराली सोने में बदल जाने थी। कहां चली गई सारी स्कीम या फिर आपकी नियत बदल गई। जो अब आप किसानों का भला नहीं चाहते।
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने प्रदूषण पर दिया ऐसा बयान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पंजाब में लगातार जल रही पराली के विषय पर 4 नवंबर को अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि किसानों की तरफ से चलाई जा रही पराली के लिए सरकारें जिम्मेदार हैं, हम इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है लेकिन यह हालत केवल दिल्ली और पंजाब की नहीं है बल्कि पूरे उत्तर भारत का मामला है। इस पर केंद्र सरकार को भी ध्यान देना चाहिए।