केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके पीछे पड़ गए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में प्रगति नहीं होती थी, केवल भ्रष्टाचार होता था। सिंधिया के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके पिता माधवराव सिंधिया का नाम लेकर तंज कसने लगे।
दरअसल सिंधिया शनिवार को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी के हाल में ही दिए गए एक बयान को लेकर कहा कि मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए, शायद राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में था कि 2014 के पहले एक ऐसा देश है जहां प्रगति नहीं होती थी। विकास नहीं होता था, भ्रष्टाचार होता था।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने सिंधिया पर तंज करते हुए लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आप और आपके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी क्या सबसे बड़े भ्रष्टाचारी, लुटेरे थे? जो आप दोनों के मंत्री रहते विकास नहीं होता था? क्या से क्या हो गए हो देखते देखते। पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा कि तब पूरी उम्र इनके पिताजी उसी पार्टी में सांसद और मंत्री बनकर क्या करते रहे? माधवराव सिंधिया प्रगति कर रहे थे या भ्रष्टाचार? ये खुद सिंधिया पुत्र ना होते तो कम उम्र में मंत्री न बने होते। यूपीए की सरकारों में लगातार मंत्री बने। तब छोड़ देते।
अजीत त्यागी नाम के यूजर ने सवाल किया कि आपके पिताजी जिंदगी भर कांग्रेस में रहे, माधवराव सिंधिया जी प्रगति कर रहे थे या भ्रष्टाचार? जिंदगी भर आप सबने कांग्रेस में मौज काटी और आज ज्ञान बांट रहे हैं। ओम अग्रवाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ये तो अपने पिता को भी लपेट बैठे। नया इंडिया।
यूपीए सरकार में एविएशन मिनिस्टर रहे थे माधवराव सिंधिया : जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता व सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया 1991 से 1993 तक नागरिक उड्डयन और पर्यटन मंत्री थे। इससे पहले वह राजीव गांधी सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मनमोहन सरकार में संचार और आईटी मंत्री रह चुके हैं।