नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में हाल में ही कई बड़े फेरबदल किए गए। जिसमें कई पुराने मंत्रियों को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनकी जगह नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया गया। इसी कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय सौंपा गया। उन्होंने यह मंत्रालय अब संभाल भी लिया है। सिंधिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य भेंट की है।
इस तस्वीर में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रपति से हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए दिख रहे हैं। इसी तस्वीर पर सोशल मीडिया पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। @Krish_1311 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि कभी कभी सोचता हूँ इतना शिष्टाचारी और सभ्य व्यक्ति कांग्रेस में साँस कैसे ले पा रहा था … जबकि कांग्रेस इनके व्यवहार के बिलकुल विपरीत पार्टी है …कांग्रेस में ज्यादातर अहंकारी प्रवृति के लोग भरे हुवे है …चलो कोई बात नहीं देर से ही सही लेकिन दुरुस्त आये।
@AjayvermaDb ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झुकाने के बाद अब वहां पर खुद झुक गए। द ग्रेट इंडियन पॉलिटिक्स। एक यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा ही झुक गए महाराज। राहुल परमार नाम के ट्विटर यूजर लिखते है कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाईं वो काम भाजपा ने कर दिया। सिंधिया को झुकना सिखा दिया।
@Akshaya88987932 टि्वटर यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि राष्ट्रपति जी की तनख्वाह कम है फिर भी आप लोग इन्हें परेशान करने पहुंच जाते हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज पर चली। भावना चौधरी नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती है कि श्रीमंत जी जमीर बेच कर भी शर्म नहीं आती क्या आपको?
राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/I3eQcCjPeU
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 16, 2021
वहीं एक यूजर ने उनके कांग्रेस छोड़ने के फैसले को सही ठहराते हुए लिखा कि सही समय पर सही निर्णय का फल मीठा ही होता है। राजीव कुमार नाम के एक टि्वटर यूजर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी विनम्रता दिल को छूने लगी है दिलों में सम्मान वही पाते हैं जो दूसरों को सम्मान देते हैं। @msudeep72 ट्विटर अकाउंट से राष्ट्रपति द्वारा टैक्स पर दिए गए बयान पर मजा लेते हुए लिखा कि अरे आप उन्हें यह भी बता देते कि राष्ट्रपति के रूप में कोविंद जी टैक्स के छूट का लाभ उठा सकते हैं।