नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पूर्वज को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सिंधिया द्वारा किए गए ट्वीट पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने तंज भरा एक सवाल किया। इन दोनों के पोस्ट पर आम सोशल मीडिया यूजर्स की कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऐसा ट्वीट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मराठा साम्राज्य के शासक महादजी सिंधिया को याद करते हुए लिखा, “आज के दिन 1771 में, दिल्ली जीतकर हिंदुस्तान की अखण्डता की रक्षा करने के लिए, मेरे पूर्वज और प्रेरणास्त्रोत, “the great Maratha” कहे जाने वाले, पाटिलबुवा महाराजा महादजी सिंधिया को इतिहास में दूरदर्शी राजनेता का सम्मान दिया गया। उनके महान शौर्य और बलिदान को कोटि कोटि नमन।”

कांग्रेस नेत्री ने किया ऐसा सवाल

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किए गए ट्वीट पर सवाल किया, “सोचा पूछ लूं… 1857 की क्रांति में पूर्वज कहां थे?” इन दोनों नेताओं के पोस्ट पर कुछ लोगों ने सिंधिया को ट्रोल करते हुए कई तरह के सवाल किए हैं तो वहीं कुछ लोगों ने सुप्रिया श्रीनेत कटाक्ष करते हुए जवाब दिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

केशव प्रसाद नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा, अब थोड़ा 1857 की क्रांति पर भी सिंधिया के योगदान पर प्रकाश डालें। नफीस नाम के एक ट्विटर ने कमेंट किया- महाराज आपके वंशजों ने जो झांसी की रानी के साथ किया है, उसका भी गुणगान कर देते तो हमें कुछ भी कुछ मालूम पड़ता। प्रमोद नाम के एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया- 1857 की लड़ाई में तो आपके पूर्वज भी सहायक थे।

दिनेश कुमार नाम के एक टि्वटर यूजर ने कांग्रेस नेत्री पर कटाक्ष कर कमेंट किया- अपने संस्कार मत दिखाइए, पूर्वजों का थोड़ा सा सम्मान कर लो। राजकुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, “जब कांग्रेस में थे तब क्यों ऐसे सवाल नहीं पूछती थी?” आशीष राय नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि यह हक अंग्रेजों द्वारा स्थापित पार्टी कांग्रेस को पूछने का हक नहीं? चंद्र शेखर नाम के एक यूजर ने लिखा- झांसी की रानी का विरोध कर रहे थे और अंग्रेजों का साथ दे रहे थे।