scorecardresearch

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता ने पूछा- अब टाइगर पकौड़े भी तलेगा? मिले ऐसे जवाब

ज्योतिरादित्य सिंधिया के वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेताओ के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Scindia Viral Video| Jyotiraditya Scindia| Jyotiraditya Scindia Troll| Jyotiraditya Scindia
भजिया तलते दिखे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फोटो सोर्स – स्क्रीनग्रैब/ट्विटर)।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने 7 जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेले (Gwalior Trade Fair) का उद्घाटन किया। इस दौरान सिंधिया ने एक दुकान पर जाकर भजिया तली और मेले में लगी दुकानों पर जाकर दुकानदारों की हालचाल भी लिया। ऐसे में कांग्रेस नेता ने सिंधिया का भजिया तलने वाला वीडियो (Scindia Viral Video) शेयर कर चुटकी ली है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने कमेंट किए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तली भजिया

मेला उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दुकान पर जाकर भजिया तली। सिंधिया यही नहीं रुके बल्कि गेम जोन पर पहुंच कर इनाम भी जीतने की कोशिश की। वहीं, उन्होंने एक मूंगफली वाले की दुकान पर जाकर दुकानकार से बात करते हुए हाल- चाल जाना। जानकारी के लिए बता दें कि मेले के शुभारंभ समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर जुड़े थे।

कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर ली चुटकी

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भजिया तलने वाले वीडियो को शेयर करते हुए पूछा,”अब ‘टाइगर’ पकौड़े भी तलेगा?” कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूज़र्स ने सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया है वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स ने कांग्रेस नेता पर ही कटाक्ष किया है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के जवाब

@Editor__Sanjay नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”टाइगर अब सिर्फ़ पकौड़े ही तलेगा।” @neeraj_jhaa नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- जॉब सिक्योरिटी के लिए महाराज को क्या क्या करना पड़ रहा है। @Shadab65272858 एक कह कर फुसलाते है कि नौकरी देंगे और एक दूसरे मंत्री हैं,जो पकौड़े तलने के लिए प्रेरित करते है कि आत्मनिर्भर बनो ,समझ नही आता ऐसी राजनीति। @JuniorLohia नाम के एक यूजर ने जवाब दिया,”कच्चे पकोड़े हैं, कोई ना लेगा।”

@a4ahmeds नाम के एक यूजर ने लिखा,”कुछ भी बोलो, भाजपा और शीर्ष नेतृत्व ने महाराज की अकड़ निकाल दी। ना राज्य मे मुख्यमंत्री बनाया, केंद्र में मंत्री उस विभाग का बनाया जो निजीकरण मे है। एक बंगला ज़रूर दिया है, दिल्ली मे उसके बदले क्या -क्या करवा रहे हैं?” @SuranaMohit नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- मोदी जी ने राजा को पकोड़े तलने पर मजबूर कर दिया। @kamaljosh नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- इसमें बुराई क्या है, ये वीडियो दिखाता है कि उनका जनता से कनेक्ट कितना अच्छा है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-01-2023 at 12:21 IST
अपडेट