प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए रसोई गैस कनेक्शन बांटकर उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत कर दी है। इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा से की है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मौजूद थे। उनकी इसी योजना की तारीफ करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्वीट किया।

उन्होंने  उज्जवला – 2 योजना की तारीफ करते हुए लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन सुविधा दिलाने के लिए आज उज्जवला-2 योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘यह योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी माताओं और बहनों के जीवन में परिवर्तन और उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्ति दिलाने का माध्यम बनी है।’ उनके इसी ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

@Kumarma28535708 ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि गैस सिलेंडर कितने भरता है पता भी है या नही? जिनको पहले दिए वो आज चूल्हा जला रहे है। पहले सब्जिडी खत्म कर दी और क्या आम आदमी इतना महंगा गैस भरवा पाएगा। एक टि्वटर अकाउंट से सवाल करते हुए लिखा गया कि और 900 का सिलिंडर भरवाने के लिए पैसे कौन देगा?

@_RakeshPatel टि्वटर अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि महाराज जी मुफ्त गैस कनेक्शन से क्या होगा? गैस के दाम तो कम करो कनेक्शन तो हमारा ले जाओ आप मुफ्त मे ही, दो महीने से खाली पडा़ है। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि गैस भरवाने के 900 रुपए भी ट्रांसफर कर देना।

@ParmarPraneet टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ये उज्जवला योजना कोई फ्री की स्कीम नहीं थी। इसमें जो सबसिडी आती थी वो गैस एजेंसी हजम कर जाती है पूछने पर मालूम हुआ जो कनेक्शन दिया है उसके रुपये किस्तो में कट रहे हैं। क्यों गरीबों की जान ले रहे हैं महाराज। एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी कहिये की कम से कम लोगो को गैससिलेंडर भरवाने लायक तो छोड़े।