उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन (Mulayam Singh Yadav Death) के बाद से ही सैफई में कई राजनेता समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अखिलेश से मुलाकात कर मुलायम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके साथ रालोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी मुलायम को श्रद्धांजलि देने में सैफई पहुंचे थे। जिसकी तस्वीर अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की।

सैफई पहुंचे सिंधिया

20 अक्टूबर यानी गुरुवार को सैफई पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जन सेवक के रूप में अपना पूरा जीवन इस देश को समर्पित कर दिया। उनके योगदान को लोग सदियों तक याद रखेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री के पद पर बैठकर उन्होंने सदैव राष्ट्रीय भावना के साथ काम किया और उनके परिवार के साथ मेरा पुराना नाता रहा है। मेरी कई यादें उनसे जुड़ी हुई हैं। बता दें कि अखिलेश यादव को गले लगाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गए थे।

अखिलेश से मिले चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सैफई जाकर अखिलेश यादव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर चिराग ने लिखा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक गांव सैफई में उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन नेताओं ने भी की सपा प्रमुख से मुलाकात

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और गौतम बुध नगर के सांसद महेश शर्मा भी
सैफई पहुंचे थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी सैफई में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी सैफई पहुंचकर परिवार जनों से मुलाकात की।

आज परिवार ने किया शांति हवन

मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हो गया था। जिसके अगले दिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास सैफई में हुआ। मुलायम के बेटे व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता को मुखाग्नि दी। जानकारी के लिए बता दें कि पिता की अस्थियों को अखिलेश यादव ने हरिद्वार और प्रयागराज के संगम में प्रवाहित किया। आज मुलायम सिंह यादव की मोक्ष प्राप्ति के लिए उनके पैतृक आवास परिसर में शांति हवन किया गया। इस दौरान परिवार जनों के साथ मुलायम के चाहने वाले भी मौजूद रहे।