केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह जनता से माफ़ी मांगते नजर आ रहे हैं। सिंधिया का यह वीडियो शेयर कर विरोधी उन पर तंज कस रहे हैं तो वहीं कई लोग सिंधिया के माफ़ी मांगने के पीछे की वजह तलाश रहे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जनता से माफी मांगी है।
वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कह रहे हैं, “जाने-अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना! ये दिल धड़कता है तो आपके लिए धड़कता है। विकास करने की सोच है तो आपके लिए है। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे माफ़ कर देना।” सोशल मीडिया पर सिंधिया का यह वीडियो वायरल है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@RudraRaviSharma यूजर ने लिखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, जो भी गलतियां की हैं उसके लिए मुझे क्षमा करें, सिंधिया ने मांगी माफी। इस माफी के क्या मायने हो सकते हैं? @BajpaiP_K यूजर ने लिखा कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को एहसास हो गया है कि जनता उनकी गद्दारी को अब माफ नहीं करने के मूड में है? अतुल नाम के यूजर ने लिखा कि जनता से क्षमा महाराज मांग रहे हैं, अब देखते है जनता क्षमा करती है कि नहीं?
प्रमोद तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “मध्य प्रदेश में सरकार को गिराकर धन बल और सत्ता बल के दबाव में आप चुनाव तो जीत सकते हैं लेकिन जनता का दिल नहीं। मध्य प्रदेश के किसानों की आह आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी।” @_HumHindustani यूजर ने लिखा कि चुनाव आते ही गलतियों की माफी मांग रहे हैं सिंधिया। सिंधिया जी, जनता के विश्वास को स्वार्थ के लिए बेचना पाप होता है और पाप की सजा होती है माफी नहीं। एक यूजर ने लिखा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाराज की हालत टाइट है!
बता दें कि वैश्य जैन समाज के सामाजिक सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए थे। इस सम्मलेन में शामिल होकर सिंधिया ने वैश्य और जैन समाज के लोगों से कार्यक्रम में उनके सुझाव और विचार जाने। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए माफ़ी मांगी है। गौरतलब है कि इसी साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाला है जबकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है।
यह भी पढ़े:
400 साल पुरानी पेंटिंग में दिखा ‘Nike का जूता’, लोगों का चकराया सिर
आंखों पर पट्टी बांधकर महिला ने ऐसे खोजा पति, ट्रिक देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी
नई कार लेने की ख़ुशी में डांस करने लगे ये लोग, आनंद महिंदा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात