यूपी चुनाव में जीत पाने के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज नेता चुनावी रण में कूद गए हैं। ऐसे में 22 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बलिया पहुंचे थे। जहां उनके हेलीकॉप्टर के हवा के झोंकों से एक स्कूल की दीवार गिर गई। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी पर तंज कसने लगे।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कैसा विकास किया है वहीं कुछ लोग चुटकी लेते हुए कमेंट करने लगे। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने पूछा कि इस हेलीकॉप्टर में ऐसा क्या था? अनिल बेलवाल नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ वाह क्या विकास किया है।’

मनीष पंडित नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि यूपी का विकास दिख रहा है। सूरज यादव नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अब तो भाजपा का पिलर भी गिरेगा। राहुल मेहरा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ गजब के स्कूल है उत्तर प्रदेश के.. योगी जी ऐसा कौन सा स्कूल बनाया है, जिसकी दीवारें हवा से गिर जाती हैं।’ चंदन यादव नाम के यूजर ने लिखा – यह कैसा विकास किया गया कि स्कूल की दिवार हेलीकॉप्टर की हवा भी नहीं जेल पाई।

@Sainik0007 नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया, ‘ बाबाजी का विकास उड़ गया।’ अजीत नाम के एक यूजर ने लिखा – अब यहां सवाल है कि यूपी में योगी का काम दमदार था या नड्डा के हेलीकॉप्टर की हवा? मुझे तो लगता है कि यूपी में योगी का विकास हवा हवाई था। शिक्षा का स्तर तो भाजपा ने पहले ही राज रखा था और बची खुची स्कूल की बाउंड्री नड्डा के हेलीकॉप्टर ने गिरा दिया।

अमित गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह दीवार नहीं योगी का विकास और राज्य की अर्थव्यवस्था गिरी है। राधे मीणा नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि उत्तर प्रदेश का विकास पागल हो गया। उमैर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि नड्डा जी ने योगी सरकार के विकास की पोल खोल दी। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान जारी है।