डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे लिए काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में हैं। उनकी इस टिप्पणी के पर मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में शिकायत दर्ज की गई है। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे।

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के एंकर सुशांत सिन्हा ने नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया, ‘ नूपुर शर्मा के बयान पर तन से जुदा की बात की जा रही है और वहीं महुआ मोइत्रा के बयान पर कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी देश को हेट मशीन बना रही है। क्या इन दोनों बातों को एक तरह से देखा जा सकता है?’ नरोत्तम मिश्रा ने इसके जवाब में कहा कि यह लोग कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को भी ‘भटके हुए युवा’ बताते हैं, ये स्लीपर सेल की टुकड़े – टुकड़े गैंग है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग केवल हिंदू धर्म पर ही कटाक्ष करते हैं, कभी दूसरे धर्म पर प्रहार करते हुए इन लोगों को नहीं देखा गया होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग हिंदुओं को भाषा, धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं। इस पर एंकर की ओर से पूछा गया कई राज्यों में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद आप लोग ऐसे संगठनों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? इसके साथ उन्होंने पूछा, ‘PFI जैसे संगठन को बैन क्यों नहीं करते?’

एमपी के गृह मंत्री ने इसके जवाब में कहा कि ऐसे लोगों पर मध्य प्रदेश में केस रजिस्टर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनके पास एक अवार्ड वापसी गैंग भी है, जो समाज में नफरत फैला रही है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि
यह लोग धीरे-धीरे ही खत्म होंगे।

महुआ मोइत्रा पर ममता बनर्जी ने दिया ऐसा बयान : टीएमसी सांसद के बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘ कभी-कभी मुझे लगता है कि हम हमेशा किसी भी नकारात्मक मुद्दे पर विवाद पैदा करने पर जोर देते हैं लेकिन हम देखते हैं कि हर रोज नए काम हो रहे हैं। मीडिया इन चीजों के बारे में नहीं बताती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कभी-कभी कुछ गलतियां हो जाती हैं।’