केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। राज्यवर्धन सिंह राठौर ने विराट कोहली को फिटनेस चैलेंज किया। तो कोहली ने पीएम मोदी को चैलेंज किया। पीएम ने कोहली का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। लेकिन केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के इस फिटनेस चैलेंज पर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजयेपी ने उन्हें एक दूसरे तरह का चैलेंज दिया है। पुण्य प्रसून बाजयेपी ने ट्विटर पर केन्द्रीय मंत्री को टैग कर लिखा है, कभी किसान का चैलेंज स्वीकार कीजिए…देश बदल जाएगा। बाजपेयी ने कहा, “कभी किसान का चैलेंज स्वीकार किजिये…18 घंटे खुले आसमान तले गर्मी-ठंड-बारिश में काम किजिए…फिर मेहनत की एवज़ में बिना कमाई भूखे पेट सो जाईये…उसके बाद डंड/बैठक की चुनौती तमाम सेलेब्रिटीज़ को दिजिए…देश बदल जाएगा” पुण्य प्रसून बाजपेयी नरेंद्र मोदी सरकार के आलोचक माने जाते हैं। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री के फिटनेस चैलेंज पर उनका ये तंज आया है। बाजपेयी के इस ट्वीट पर जबर्दस्त रिएक्शन आ रहा है। इस ट्वीट पर चार घंटे में एक हजार रिट्वीट और ढाई हजार लाइक मिले हैं।

एक यूजर ने बाजपेयी को टैग कर लिखा, “भाई साहब यह शब्द राहुल गांधी परिवार को पूछना ज्यादा अच्छा लगता है आप जिनके बारे में शब्द कह रहे हैं वह भी अपने  पसीना बहाकर यहां पर पहुंचे हैं।” वहीं एक यूजर ने बाजपेयी को कहा, “बात फिटनेस की हो रही है तो बात सिर्फ फिटनेस की ही करनी चाहिए इतनी नेगेटिव सोच रखते हैं वाजपेयी।” बता दें कि पुण्य प्रसून बाजपेयी अपने ट्वीट के जरिये सरकार को आईना दिखाते रहते हैं। 18 मई को उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा था, ” समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई…कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पण नहीं मिलता।”

इधर केन्द्रीय खेल मंत्री के इस फिटनेस चैलेंज ने सियासी रुप ले लिया है। राहुल गांधी ने अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पीएम मोदी को चैलेंज किया है और लिखा है, “पीएम मोदी जी मुझे खुशी है कि आपने विराट कोहली का चैलेंज स्वीकार किया अब एक चैलेंज मेरा है, ईंधन की कीमतें घटाइए, नहीं तो कांग्रेस पूरे देश में आदोंलन करेगी और आपको ऐसा करने के लिए मजबूर करेगी।”