कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। कांग्रेस (Congress) ने भी इस वीडियो को अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया हुआ है। जिस पर लोग तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच एक पत्रकार ने जयराम रमेश से कहा, “आप तो बात भी कर लेते हो सर, प्रधानमंत्री तो पत्रकारों को भटकने भी नहीं देते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि आपके पत्रकार वार्ता में सवाल पूछ पा रहे हैं।”

पत्रकार की बात पर जयराम रमेश ने दिया ऐसा जवाब

पत्रकार द्वारा कही गई बात पर जयराम रमेश ने कहा कि मैं इसलिए भी आप सब से मिलना चाहता था, अगर मैं कल यहां पर होता तो कल ही आप लोगों से मुलाकात कर लेता। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, “मैं आप लोगों से इसलिए भी मिलना चाहता था ताकि आप लोगों को ना लगे, गुजरात के चुनाव में हार मिलने की वजह से हम लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना रहे हैं। हम ऐसे व्यक्ति नहीं हैं।”

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो पर कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी सवाल किए हैं। सुरेश नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ” पत्रकार को यह अपने दिमाग में रखना चाहिए कि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री हैं। और यह कांग्रेस के सत्यानाश करने वाले सुपर फ्लॉप लीडर।” दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि चलो कम से कम पत्रकारों को ऐसी बात समझ में तो आई कि मोदी उन लोगों से बात नहीं करते हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

आशीष नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि और मोदी जी पत्रकारों को विदेश में सरकारी खर्चे पर घुमाने के लिए भी नहीं ले जाते। सिराज अब्बास नाम के एक यूजर ने लिखा, “प्रधानमंत्री ऐसे ही सच्चे पत्रकारों से डरते हैं, उन्हें डर है कि पत्रकार कहीं रोजगार और महंगाई पर सवाल ना कर लें।” साजिद नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – देश की मीडिया की यह हालत हो गई है कि वह देश के प्रधानमंत्री से सवाल करने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे हैं।