सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कुछ न कुछ चर्चा का विषय बना रहता है। कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं। जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एक ऐसा ही वाकया ट्विटर पर हुआ। एक पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर कर अंडेनुमा गोल चीज को संदिग्ध बताया। जिस पर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि यह कुछ संदिग्ध नहीं बल्कि किसी जानवर का मल है।

पत्रकार ने शेयर किया यह वीडियो

पत्रकार सुमित शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें लकड़ियों के बीच कुछ गोलनुमा चीज़ रखी हुई है। पत्रकार ने उत्तर प्रदेश के के कानपुर से सामने आये इस वीडियो के साथ लिखा,”कानपुर के बिल्हौर के एक गांव में मिले अंडेनुमा गोले… ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा… पुलिस के पहुंचने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा।” जिसपर कानपुर पुलिस द्वारा जवाब दिया गया कि कुछ भी संदिग्ध नही है, किसी जानवर का मल है।

लोग ले रहे मजे

सोशल मीडिया पर पत्रकार और कानपुर पुलिस के ट्वीट को शेयर करते हुए लोग जमकर मजे ले रहे हैं। @saffronmemes नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – मेरे दादाजी की मौत हो गई, मैं अर्थी को कंधो पर लेकर जा रहा हूं लेकिन यह ट्वीट देखने के बाद अब हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।

@113tiwarivishnu नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”शायद डायनासोर का मल होगा। नहीं तो मुझे नहीं लगता की कोई जानवर इतना बड़ा ठोस, गोलाकार मल करता होगा।” @Saurabh15329525 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि मान गए गुरु, कानपुर वालों को, इस मल इतनी चर्चा हो रही हैं, काश आज राजू श्रीवास्तव जी होते, मल का अपने हास्य भरे शब्दों से प्रस्तुत करते।

@be_adarsh नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि CBSE वाले लड़के जब गांव जातें है तो ऐसे ही हरकते करते हैं, बताइये जानवर के मल को चर्चा का विषय बना दिया। @SANDEEPSINGH_8 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – यह तो किसी जानवर का मल लग रहा हैं। इसमे संदिग्ध वस्तु जैसी कोई बात ही नही है, गांवो मे खेतों में ऐसी संदिग्ध वस्तु खूब पड़ी रहती हैं।

@ranvijaylive नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि एक छोटी सी कहानी। @madhavsharma12 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि फ़साना कहो या कहो हक़ीक़त..। @iBedardiRaja नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद, मैं तो इसे विस्फोटक सामग्री समझ रहा था।