उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद भी यूपी का सियासी गलियारे चर्चा में बना हुआ है। इसके पीछे का कारण है, यादव परिवार। यूपी चुनाव से ठीक पहले एक साथ आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच एक बार फिर से तनातनी शुरू हो गई है। इसी बीच शिवपाल के बीजेपी (BJP) में जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी को लेकर जब शिवपाल से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वह भड़क गए।
दरअसल, शिवपाल यादव मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए थे। इस दौरान जब उनसे बीजेपी में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी मैं कोई जवाब नहीं दे सकता हूं। इस मसले पर जब मैं बोलूंगा तो आप सबको बुला लूंगा। पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप बीजेपी में जाने की खबर का खंडन तो नहीं कर रहे हैं? शिवपाल ने कहा भी मैं कुछ भी जवाब नहीं दे रहा हूं।
शिवपाल यादव से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करने को लेकर सवाल दागा गया तो वह बिफर पड़े। उन्होंने गुस्से भरे लहजे में पत्रकार से कहा कि उनसे मुलाकात करवा सकते हो क्या? क्यों इस तरह की बातें करते हो? समाजवादी पार्टी को समय दिए जाने के सवाल पर भी शिवपाल यादव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
शिवपाल और अखिलेश में इस वजह से हो गई है दूरी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी और गठबंधन दल के विधायकों की एक बैठक बुलाई थी। इसको लेकर शिवपाल की ओर से खुलेआम नाराजगी जताते हुए बताया गया कि उन्हें न्योता नहीं दिया गया था। जिसके बाद से ही शिवपाल नाराज दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बाद अब शिवपाल यादव के भी बीजेपी में शामिल हो जाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि अभी इस को लेकर शिवपाल और बीजेपी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने 30 मार्च को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।