भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मैच खेला गया। कप्तान विराट कोहली के शतक की बदौलत पहले टॉस जीतकर खेलने उतरी भारतीय टीम ने तय आेवर में छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। वहीं, जवाब में 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप के नाबाद 123 रनों की बदौलत मैच को टाई करवा दिया। इस मैच में भारत की शुरूआत खराब रही। तीसरे ओवर में ही रोहित शर्मा 4 रना बनाकर लौट गए। इसके बाद भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद थी कि आज उन्हें शिखर धवन की शानदार पारी खेलने को दिखेगी। लेकिन कुछ देर तक लय में दिख रहे धवन को एश्ले नर्स ने 29 रन के स्कोर पर एलबीडब्यूल आउट कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शिखर धवन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “शिखर धवन का वाट्सएप स्टेटस: खेल नहीं सकते हैं, सिर्फ भूमि पूजन करते हैं।”

एक अन्य यूजर लिखते हैं, “मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए। यदि अभी भी कप्तान और कोच शिखर धवन को लेकर भ्रमित हैं तो रहाने को चार नंबर पर पर रखना चाहिए। वहीं, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ से आेपनिंग करवानी चाहिए।

मंजूल नामक यूजर लिखते हैं, “कप्तान कोहली जब भी शतक लगाते हैं, उसके पीछे शिखर धवन का बड़ा योगदान होता है। क्या आप मेरे कहने का मतलब समझ रहे हैं?”

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान एक अन्य यूजर ने लिखा, “शिखर धवन अपने विकेट का त्याग कर दते हैं ताकि मध्यक्रम के बल्लेबाज को ज्यादा समय मिल सके। कोहली और रोहित शर्मा तो स्वार्थी हैं।”

बता दें कि विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में दौरान विराट कोहली एक और शतक लगाकर सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए, लेकिन शाइ होप के जुझारू शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने बुधवार को दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया।भारत ने कोहली की पारी के दम पर छह विकेट पर 321 रन बनाये। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिये 14 और आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिये थे । होप (नाबाद 123) ने उमेश यादव को चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया ।