सिलिकॉन वैली बैंक को लेकर अमेरिका में हलचल मची हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पत्रकारों के सवालों से बचते हुए नजर आये। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपनी बात कहने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति वहां से चले गए जबकि पत्रकार सवाल पूछता रहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रेस मीट छोड़कर गए बाइडेन
सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने पर बैंकिंग संकट से जुड़े कुछ सवाल जो बाइडेन से पूछे गये थे, जिसे उन्होंने अनसुना कर प्रेस मीट को छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने दरवाजे को भी बंद कर लिया। जो बाइडेन से एक रिपोर्टर ने पूछा कि सिलिकॉन वैली बैंक संकट के बारे में क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ है? इस सवाल को सुनते ही जो बाइडेन वहां से चले गए। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग उनपर तंज कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Pushkar1103 यूजर ने लिखा कि जब मुझसे कोई कठिन सवाल पूछता है तो मैं भी यही करता हूं, अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है। एक यूजर ने लिखा कि भारत में मोदी से ऐसे सवाल करने की हिम्मत किसी पत्रकार में नहीं है, क्योंकि मोदी जी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ही नहीं है। @iBedardiRaja यूजर ने लिखा कि एक अच्छे लोकतंत्र में प्रेस कांफ्रेंस जैसी चीज़ें होनी ही नहीं चाहिए, लोकतंत्र के लिए 24 घंटे रोज़ काम करने वाले विश्वप्रिय नेता ने कभी की प्रेस कांफ्रेंस?
राहुल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा लगता है भाई साहब पर संगत का असर हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें बिना पहले से उल्लेख किये गये सवाल का जवाब देने की इजाजत नहीं है, अगर ऐसा वो करेंगे तो उन्हें ही परेशानी होगी। @TerrK038867311 यूजर ने लिखा कि याद है जब ट्रम्प लगभग रोज पत्रकारों से बात करते थे? एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने अपने संबोधन में सबकुछ स्पष्ट कह दिया है तो अब कहने के लिए क्या बचा था?
बता दें कि कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जिसे अब बंद किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैंक के बंद होने का वैश्विक प्रभाव दिख सकता है। सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने पर एक ब्रीफिंग के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे थे, जहां उनसे सवाल पूछा गया तो वह प्रेस मीट को छोड़कर चले गए।