Silicon Valley Bank Collapse: अमेरिका में एक बार फिर बड़ा बैंकिंग संकट खड़ा होता दिख रहा है। जिसका प्रमुख कारण अमेरिका का 16 वां सबसे बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली दिवालिया हो गया है। अमेरिकी रेगुलेटर्स ने देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन से इस बैंक को बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उसने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) को बैंक का रिसीवर नियुक्त किया गया है। वहीं बैंकों में जमा पैसों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को दी गई है।
ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि वह बर्बाद हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) को खरीदने और इसे डिजिटल बैंक में बदलने के विचार के लिए तैयार हैं। रेजर (एक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी) के सह-संस्थापक और सीईओ मिन-लियांग टैन ने ट्वीट किया, “मुझे लगता है कि ट्विटर को एसवीबी खरीदना चाहिए और एक डिजिटल बैंक बनना चाहिए।” जिस पर मस्क ने जवाब दिया, “मैं इस विचार के लिए खुला हूं।”
सिलिकॉन वैली अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है। बैंक के पास करीब 210 अरब डॉलर के एसेट्स हैं। यह टेक कंपनियों और वेंचर कैपिटल के निवेश वाली कंपनियों को वित्तीय सहायता देने वाला अमेरिका का प्रमुख बैंक है।
पिछले 18 महीनों में अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने से ऐसी कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। जिसके कारण निवेशकों की दिलचस्पी भी टेक कंपनियों के में घटी है। अभी यह साफ नहीं है कि बैंक के पास 2.5 लाख डॉलर की इंश्योरेंस लिमिट से अधिक कितनी जमा राशि है। क्योंकि सिलिकॉन वैली बैंक ने टेक कंपनियों को काफी कर्ज दिया है।
सिलिकॉन वैली बैंक से जुड़े जानिए 10 महत्वपूर्ण तथ्य-
- सिलिकॉन वैली बैंक शुक्रवार को कैलिफोर्निया के बैंकिंग नियामकों द्वारा बंद कर दिया गया था। 2008 में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से यह सबसे बड़ी खुदरा बैंकिंग विफलता है।
- अमेरिकी नियामकों ने शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को बंद कर दिया और वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से सबसे बड़ी खुदरा बैंकिंग विफलता के रूप में इसकी जमा राशि पर नियंत्रण कर लिया।
- यह नाटकीय घटनाक्रम 48 घंटों के बाद आया। जिसमें संबंधित ग्राहकों ने जमा राशि निकालना शुरू किया। जिसके चलते बैंक शेयर कीमत में गिरावट देखी गई।
- टेक स्टार्टअप्स में निवेश करके बहुत बड़ी दौलत कमाने के बाद, सिलिकॉन वैली बैंक ने अपनी अधिकांश संपत्ति अमेरिकी बांड्स में निवेश की।
- कोविड महामारी के बाद स्टार्टअप फंडिंग भी थम गई। जिससे बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक पैसा निकाल रहे हैं। जिससे सिलिकॉन वैली बैंक को अपने कुछ निवेशों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा, भले ही उनके मूल्य में गिरावट आई हो।
- इस हफ्ते की शुरुआत में बैंक ने कहा कि उसे करीब 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
- बैंक के बंद होने के बाद अब इस पर निवेशकों के पैसों पर फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) के नियंत्रण हो गया है।
- FDIC ने एक नया बैंक, नेशनल बैंक ऑफ़ सांता क्लारा बनाया है, जिसके पास अब सिलिकॉन वैली बैंक की सभी संपत्तियां होंगी।
- एफडीआईसी ने जमाकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार सुबह बैंक की सभी शाखाएं खुलने के बाद उनकी राशि पर उनका नियंत्रण होगा। उनको घबराने की जरूरत नहीं है।
- जो बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने नियामकों में पूरा भरोसा दिया।