प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन द्वारा व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया। इस खास डिनर में कई भारतीय और अमेरिकी भी शामिल हुए। हालांकि इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन चीयर्स करते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले बाइडेन कि हंसी ठहाकों से गूंज उठा हॉल
व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच ऐसी बातचीत हुई, जिस पर सभी ठहाका मार हंसने लगे। बाइडेन ने कहा कि मेरे दादा कहते थे कि अगर आपके गिलास में शराब नहीं है, तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना चाहिए। आप सभी लोगों को लग रहा है कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। बाइडेन ने कहा कि हम दोनों शराब नहीं पीते हैं।
बाइडेन के इतना कहते ही वहां मौजूद तमाम लोग हंस पड़े। बाइडेन के बयान को हिंदी में ट्रांसलेट किये जाने के बाद पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। इसके बाद दोनों नेताओं ने चियर्स किया और जिंजर अले (Ginger ale) पीया। वहां मौजूद लोग भी एक दूसरे को चियर्स करते हुए पेय पदार्थ को पीया।
क्या होता है जिंजर एले?
जिंजर एले एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह पेय पदार्थ पाचन में सहायता कर सकता है। इस पेय पदार्थ से माइग्रेन के इलाज में काफी मदद मिलती है। जिंजर एले शारीरिक हाइड्रेशन के स्तर को बनाए रख सकता है और थकान और जोड़ों के दर्द में काफी फायदेमंद होता है।
पीएम मोदी दिया गया 14 बार स्टेंडिंग ओवेशन
बता दें कि प्रधानमंत्री के लिए व्हाइट हाउस में रखे गए स्टेट डिनर में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, आनंद महिंद्रा, डॉ. दीपक मित्तल, सत्या नडेला, अनु नडेला, इंद्रा नूयी और राज नूयी समेत कई लोग पहुंचे। बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त संत्र को संबोधित किया। करीब एक घंटे तक पीएम मोदी के भाषण के दौरान 14 बार स्टेंडिंग ओवेशन दिया गया।