स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग समारोह में शामिल पहुंचे। इससे पहले ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में भी लोगों ने हिस्सा लिया और घरों पर तिरंगा फहराया। आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने भी अपने घर पर तिरंगा फहराया, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसी पर शेहला राशिद ने जो कहा, उस पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

शेहला राशिद ने की पीएम मोदी की तारीफ!

शेहला राशिद ने जावेद मट्टू के भाई के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “इसे स्वीकार करने में भले ही परेशानी हो लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार और जम्मू कश्मीर के एलजी- प्रशासन के नेतृत्व में कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में सुधार हुआ है। सरकार के स्पष्ट रुख ने कुल मिलाकर जीवन बचाने में मदद की है। यही मेरा दृष्टिकोण है।” इसके साथ ही शेहला राशिद ने पीएम मोदी के भाषण की भी तारीफ की है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणी

सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @bahl65 ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान्, किसी ने अकाउंट ही हैक कर लिया क्या?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इनके विचारों में कैसा बदलाव आया? यह अहसास अचानक हुआ है या धीरे-धीरे?’ @suryabhansv ने लिखा, ‘जब आप विचारधारा का चस्मा हटाकर एक आम इंसान के रूप में देखते हैं तो आप सच बोलते हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम शेहला, सुप्रिया श्रीनेत आदि को बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ते देख सकते हैं।’ अलोक सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘आपका यह बयान स्वागत योग्य है। हम सभी को मिलकर भारत को और महान बनाना है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘क्या जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने का विचार है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘विचारों में कैसा बदलाव आया। क्या यह सचमुच आप हैं या किसी ने आपका अकाउंट हैक कर लिया है?’

बता दें कि शेहला राशिद जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं और अखिल भारतीय छात्र संघ (आईसा) की सदस्य भी रह चुकी हैं। भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनपर केस भी दर्ज हो चुका है। शेहला राशिद बीजेपी सरकार और आरएसएस की विचारधारा का विरोध करती रही हैं।