उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद कानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सड़कों का निरीक्षण किया। जितिन प्रसाद पैदल ही निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी और पीडब्ल्यूडी के कई अधिकारी भी थे। निरीक्षण के दौरान योगी के मंत्री ने एक जगह रुक कर अपनी उंगली से सड़क को खुरचना शुरू किया तो उनके हाथ में गिट्टी आ गई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कानपुर पहुंचे थे योगी के मंत्री

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद से ही पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद लगातार सड़कों का दौरा करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शिकायत की कि पनकी में बनी रोड सही नहीं है। इसी का दौरा करने पहुंचे जितिन प्रसाद ने जैसे ही सड़क पर उंगली लगाई तो सड़क उखड़ गई।

बिफर पड़े जितिन प्रसाद

घटिया स्तर की सड़क देखकर जितिन प्रसाद बिफर पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि फौरन इसकी जांच कराई जाए। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि ठेकेदार कहां है, इस मामले में उस पर कार्रवाई की जाए। जितिन प्रसाद ने कहा कि जांच रिपोर्ट की एक कॉपी मुझे दी जाए और एक कॉपी विधायक को सौंपी जाए। उन्होंने सवाल किया कि सीमेंट वाली रोड इतनी जल्दी कैसे उखड़ गई?

34 करोड़ की लागत से बनी थी सड़क

सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के बाद जितिन प्रसाद ने कहां की निर्माण करने से गुणवत्ता तक का सत्यापन करने में जितने भी अधिकारियों की भूमिका रही हो, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सभी से जवाब तलब किया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सड़क का निर्माण 34 करोड़ की लागत से हुआ है।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार चरम पर है और योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करने वाले लोग यूपी में नहीं रह गए हैं। कुछ लोगों ने यूपी सरकार की तारीफ कर कहा कि अगर इस तरह की जांच होने लगेगी तो सभी जगह से सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी।