बरेली SDM ज्योति मौर्य का प्रकरण अभी शांत हो गया है, लेकिन इससे मिलते जुलते कई मामले सामने आ रहे हैं। झारखंड के गोड्डा से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक पिज्जा डिलीवरी बॉय ने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को नर्स की पढ़ाई करवाई लेकिन पढ़ाई पूरी होते ही वह प्रेमी संग फरार हो गई।
डिलीवरी बॉय का काम करने वाले टिंकू यादव की शादी प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रिया ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई। पत्नी की इच्छा और अपने भविष्य को ध्यान में रखकर टिंकू ने उसे पढ़ाने का फैसला किया। टिंकू ने दिन रात एक कर मेहनत शुरू की और ढ़ाई लाख रूपये कर्ज लेकर पत्नी का एडमिशन शकुंतला नर्सिंग स्कूल में करवा दिया।
पड़ोसी दिलखुश को दिल दे बैठी प्रिया
शादी के डेढ़ साल बाद और पढ़ाई पूरी होने से पहले ही प्रिया कुमारी को दिलखुश राउत से प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। जैसे ही प्रिया की पढ़ाई पूरी हुई तो वह दिलखुश के साथ फरार हो गई। टिंकू को जब तक ये सब पता चलता तब तक काफी देर हो चुकी थी। अब टिंकू ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया गया कि पढ़ाई खत्म होने के बाद 17 सितंबर को प्रिया भागकर दिल्ली चली गई और वहां दिलखुश के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। 24 सितंबर को दिलखुश को इस बारे में जानकारी मिली तो वह हक्का बक्का रह गया। टिंकू ने पुलिस थाने पहुंचकर पत्नी प्रिया कुमार और उसके प्रेमी दिलखुश के खिलाफ आवेदन दिया हैऔर न्याय की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। जिन लोगों के खिलाफ शिकायत है वो गोड्डा से बाहर हैं। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। वहीं अब गोड्डा में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।